मंगलवार, 8 अक्टूबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Interest free loan up to 10 lakhs to young entrepreneurs in UP, CM Yogi big announcement

यूपी में युवा उद्यमियों को 10 लाख तक ब्याज मुक्त ऋण, CM योगी की बड़ी घोषणा

Yogi adityanath
Interest free loan to young entrepreneurs in Uttar Pradesh: उत्तर प्रदेश के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath) ने युवा उद्यमियों के लिए बड़ी घोषणा करते हुए कहा कि जो युवा उद्यमी अपना उद्योग लगाएगा, उसे पहले चरण में 5 लाख रुपए तक और दूसरे चरण में 10 लाख रुपए तक ब्याज मुक्त ऋण उपलब्ध करवाने का काम हम करेंगे। 
 
उन्होंने युवाओं का आह्वान किया कि आप पूंजी लीजिए और बैंक आपसे मूल पूंजी ही वापस लेगा। बैंक आपसे इस राशि का कोई ब्याज नहीं लेगा। उन्होंने कहा ब्याज की रकम सरकार चुकाएगी। राज्य के पिराइच विधानसभा क्षेत्र में 635 करोड़ रुपए की लागत वाली 5 विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण करने के बाद योगी ने कहा कि जब विकास होगा तभी उद्यमिता बढ़ेगी। उन्होंने कहा कि विकास और सुरक्षा का मॉडल ही यूपी को उज्जवल भविष्य के मार्ग पर ले जाएगा। ALSO READ: बुलडोजर पर भिड़े CM योगी और अखिलेश, किसने क्या कहा?
 
अनंतकाल तक मिलेगा लाभ : योगी ने कहा कि इसका लाभ लोगों को अनंत काल तक प्राप्त होगा। उन्होंने विरोधी दलों से कहा कि सरकार के विकास प्रस्तावों में विध्न डालने की जगह विकास का सहभागी बनना चाहिए। क्योंकि इसी में पीढ़ियों का भविष्य जुड़ा है। इसलिए विकास का सिलसिला निरंतर आगे बढ़ते रहना चाहिए।
 
इन विकास परियोजनाओं में प्राथमिक विद्यालय सोनबरसा को स्मार्ट स्कूल बनाने के साथ इसी ग्राम पंचायत में स्मार्ट पंचायत भवन और बालापार-टिकरिया मार्ग पर रेलवे ओवरब्रिज का लोकार्पण व बालापार-टिकरिया-गांगी बाजार मार्ग के फोरलेन में बदलने तथा नवीन थाना सोनबरसा के प्रशासनिक-आवासीय भवनों के निर्माण कार्य के शिलान्यास भी शामिल हैं।  ALSO READ: CM योगी आदित्यनाथ का सनसनीखेज दावा, अब क्या जवाब देंगे अखिलेश यादव?
 
मुख्‍यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दावा किया कि अगले 4 साल में उत्तर प्रेदश देश की नंबर एक अर्थव्यवस्था होगा। उन्होंने कहा कि 2017 में जब राज्य में भाजपा की सरकार बनी थी, तब यूपी देश की 7वें नंबर की अर्थव्यवस्था था। 
Edited by: Vrijendra Singh Jhala
 
ये भी पढ़ें
केन्या के स्कूल हॉस्टल में लगी भीषण आग, 17 स्टूडेंट्स की मौत, 13 गंभीर रूप से झुलसे