सीधे सुप्रीम कोर्ट जज बनीं, जानिए कौन है जस्टिस इंदु मल्होत्रा...
नई दिल्ली। वरिष्ठ अधिवक्ता इंदु मल्होत्रा ने शुक्रवार को उच्चतम न्यायालय के न्यायाधीश पद की शपथ ली। इसी के साथ वह न्यायापालिका के शीर्ष पद पर सीधे पहुंचने वाली पहली महिला अधिवक्ता बन गईं हैं।
प्रधान न्यायाधीश दीपक मिश्रा ने उन्हें पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई। इंदु के शपथ ग्रहण के साथ ही उच्चतम न्यायालय में न्यायाधीशों की संख्या अब 25 हो गई है। उच्चतम न्यायालय में प्रधान न्यायाधीश समेत 31 न्यायाधीशों की संख्या स्वीकृत है।
बेंगलुरु में जन्म, दिल्ली में शिक्षा : जस्टिस मल्होत्रा का जन्म 1965 में बेंगलुरु में हुआ था कुछ ही समय बाद वे दिल्ली आ गई। दिल्ली के श्रीराम कॉलेज से उन्होंने डिग्री ली। 1983 से वह वकालत कर रही हैं।
2007 में बनीं वरिष्ठ वकील : पिछले तीन दशक से वकालत कर रहीं इंदु मल्होत्रा साल 2007 में सर्वोच्च न्यायालय द्वारा वरिष्ठ वकील नामित की जाने वाली दूसरी महिला थीं।
सुप्रीम कोर्ट जज बनने वाली सातवीं महिला : वह सुप्रीम कोर्ट में जज बनने वाली सातवीं महिला हैं। उनसे पहले जस्टिस एम. फातिमा बीवी, जस्टिस सुजाता वी. मनोहर, जस्टिस रुमा पाल, जस्टिस ज्ञान सुधा मिश्रा, जस्टिस रंजना प्रकाश देसाई और जस्टिस आर. भानुमति भी सुप्रीम कोर्ट की जज बनीं।