• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Indian Mujahideen errorist Arrest
Written By
Last Updated :नई दिल्ली , सोमवार, 22 जनवरी 2018 (16:00 IST)

खतरनाक आतंकी गिरफ्‍तार, बड़े धमाके करने में था माहिर

खतरनाक आतंकी गिरफ्‍तार, बड़े धमाके करने में था माहिर - Indian Mujahideen errorist Arrest
नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने गणतंत्र दिवस के ठीक पहले सोमवार को यहां इंडियन मुजाहिदीन के एक वांछित आतंकवादी को गिरफ्तार कर लिया जिसकी पहचान अब्दुल सुभान कुरैशी उर्फ तौकीद के रूप में हुई है। स्पेशल के पुलिस उपायुक्त प्रमोद कुशवाहा ने यहां बताया कि पुलिस ने देश के सर्वाधिक वांछित आतंकवादी सुभान कुरैशी को काफी दिनों की तलाश के बाद यहां एक संक्षिप्त मुठभेड के बाद गाजीपुर से गिरफ्तार कर लिया। वह उत्तरप्रदेश से अपने किसी साथी से मिलने आया था।

उसके पास के पिस्तौल और कुछ कारतूस मिले हैं। उन्होंने बताया कि कुरैशी काफी दिनों से फर्जी दस्तावेजों के आधार पर नेपाल में रह रहा था। वह इंडियन मुजाहिदीन की शाखा को फिर से खड़ा करने के लिए भारत लौटा था। पुलिस के अनुसार तौकीद 2008 में गुजरात में हुए सिलसिलेवार बम धमाके का मुख्य साजिशकर्ता है। पुलिस को पिछले दस साल से उसकी तलाश थी।

कुरैशी पेशे से इंजीनियर है और इंडियन मुजाहिदीन के सारे ऑनलाइन काम वहीं करता है। उसे हथियार गोला-बारुद की काफी जानकारी भी है। 26 जुलाई 2008 को गुजरात के अहमदाबाद में 16 बस धमाके हुए थे। ये सारे धमाके 90 मिनट के अंदर किए गए थे। इन धमाकों में करीब 56 लोग मारे गए थे और 200 लोग घायल हुए थे। हमले की जिम्मेदारी इंडियन मुजाहिदीन ने ही ली थी। बाद में हरकत-उल-जिहाद-अल-इस्लामी ने भी इस हमले की जिम्मेदारी ली थी। इस मामले में गुजरात पुलिस ने उस वक्त नौ लोगों को गिरफ्तार किया था। (वार्ता)