• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. Delhi Bawana
Written By
Last Modified: रविवार, 21 जनवरी 2018 (10:06 IST)

दिल्ली अग्निकांड पर शुरू हुई सियासत

दिल्ली अग्निकांड पर शुरू हुई सियासत - Delhi Bawana
नई दिल्ली। दिल्ली के बवाना इंडस्ट्रियल एरिया में तीन फैक्टिरियों में लगी भीषण आग पर राजनीति शुरू हो गई है। भाजपा और आप के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरू हो चुका है। दोनों दलों के कार्यकर्ताओं के बीच झड़प भी हुई। इस बीच नॉर्थ एमसीडी की भाजपा की मेयर प्रीति अग्रवाल का अजीबोगरीब बयान सामने आया।
 
इस हादसे के बाद नॉर्थ दिल्‍ली एमसीडी की मेयर और भाजपा नेता प्रीति अग्रवाल मौके पर पहुंची थीं. वे हादसे के संबंध पत्रकारों से बातचीत करने वाली थीं. इससे पहले ही वे अपने साथ मौजूद नेताओं से धीमी आवाज से कहने लगीं 'इस फैक्टरी की लाइसेंसिंग हमारे पास है, इसलिए हम कुछ नहीं बोल सकते'। उन्‍हें लग रहा था कि कैमरा शायद बंद है, लेकिन उनकी यह बात कैमरे में कैद हो गई।
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने प्रीति अग्रवाल के इस वीडियो को रीट्वीट कर दिया। हालांकि आज तक ने इस मुद्दे पर भाजपा मेयर प्रीति अग्रवाल से बात की तो प्रीति अग्रवाल पहले तो कैमरे से बचती नजर आईं। बाद में बोलीं कि ऐसा कुछ नहीं था, लाइसेंस एमसीडी जरूर देती है, लेकिन इस घटना से उनका कोई लेना-देना नहीं।
ये भी पढ़ें
फेसबुक ऐसे लगाएगा फेक न्यूज पर प्रतिबंध