• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Indian Air Force
Written By
Last Modified: मंगलवार, 23 अक्टूबर 2018 (16:56 IST)

भारतीय वायुसेना को मिलेगी नई 'ताकत', शुरू हुई अपाचे हेलीकॉप्टर पायलटों की ट्रेनिंग

Indian Air Force
भारतीय वायुसेना में शामिल होने वाले अपाचे अटैक और चिनूक हैवी लिफ्ट हेलीकॉप्टर्स में भारतीय पायलटों की ट्रेनिंग शुरू हो गई है।
चिनूक के पायलटों की ट्रेनिंग अगस्त में शुरू हो चुकी है। अपाचे अटैक हेलीकॉप्टर की पहली स्क्वाड्रन अगले साल जुलाई में पठानकोट में बनाई जाएगी, वहीं चिनूक की चंडीगढ़ में बनने वाली पहली स्क्वाड्रन अगले साल फरवरी-मार्च में तैनात हो जाएगी।
खबरों के अनुसार, भारतीय वायुसेना को कुल 22 अपाचे हेलीकॉप्टर मिलेंगे, जिन्हें पठानकोट और असम के जोरहट में तैनात किया जाएगा। फिलहाल वायुसेना के पास मि-35 और मि-25 अटैक हेलीकॉप्टर्स हैं, जो पठानकोट और राजस्थान के सूरतगढ़ में तैनात हैं।
भारी मालवाहक चिनूक हेलीकॉप्टर्स को चंडीगढ़ और असम के दिनजान में तैनात किया जाएगा। कुल 15 चिनूक हेलीकॉप्टर्स भारतीय वायुसेना में शामिल होंगे।