• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. India US Products
Written By
Last Modified: गुरुवार, 21 जून 2018 (16:04 IST)

व्यापार युद्ध में भारत भी शामिल, अमेरिकी उत्पादों पर बढ़ाया आयात शुल्क

व्यापार युद्ध में भारत भी शामिल, अमेरिकी उत्पादों पर बढ़ाया आयात शुल्क - India US Products
नई दिल्ली। भारत ने जवाबी कार्रवाई के तहत अमेरिका से आने वाले कई उत्पादों पर सीमा शुल्क बढ़ा दिया है। इन उत्पादों में बंगाली चना, मसूर दाल और आर्टेमिया शामिल हैं। वित्त मंत्रालय ने एक अधिसूचना में कहा कि ये शुल्क 4 अगस्त से प्रभावी होंगे।
 
 
मटर और बंगाली चने पर शुल्क बढ़ाकर 60 प्रतिशत तथा मसूर दाल पर 30 प्रतिशत कर दिया गया है। इनके अलावा बोरिक एसिड पर 7.5 प्रतिशत तथा घरेलू रीजेंट पर 10 प्रतिशत शुल्क लगाया गया है। आर्टेमिया पर शुल्क बढ़ाकर 15 प्रतिशत कर दिया गया है।
 
इनके अलावा चुनिंदा किस्म के नटों, लोहा एवं इस्पात उत्पादों, सेब, नाशपाती, स्टेनलेस स्टील के चपटे उत्पाद, मिश्र धातु इस्पात, ट्यूब-पाइप फिटिंग, स्क्रू, बोल्ट और रिवेट पर शुल्क बढ़ाया गया है, हालांकि अमेरिका से आयातित मोटरसाइकलों पर शुल्क नहीं बढ़ाया गया है।
 
अमेरिका ने चुनिंदा इस्पात एवं एल्युमीनियम उत्पादों पर शुल्क बढ़ा दिया था। इससे भारत पर 24.1 करोड़ डॉलर का शुल्क बोझ पड़ा था। भारत ने इसी के जवाब में ये शुल्क लगाए हैं। (भाषा)
ये भी पढ़ें
अलगाववादी नेता यासिन मलिक हिरासत में, हुर्रियत के अध्यक्ष मीरवाईज उमर फारुख नजरबंद