शनिवार, 5 अक्टूबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Important meeting of Prime minister Modi and Home Minister Amit Shah regarding Afghanistan
Written By
Last Updated : बुधवार, 1 सितम्बर 2021 (22:08 IST)

अफगानिस्तान को लेकर PM मोदी और गृहमंत्री अमित शाह की महत्वपूर्ण बैठक खत्म, हुआ यह फैसला...

अफगानिस्तान को लेकर PM मोदी और गृहमंत्री अमित शाह की महत्वपूर्ण बैठक खत्म, हुआ यह फैसला... - Important meeting of Prime minister Modi and Home Minister Amit Shah regarding Afghanistan
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अफगानिस्तान के हालातों को लेकर बड़ी बैठक की। इस बैठक में गृहमंत्री अमित शाह, विदेश मंत्री एस. जयशंकर और एनएस अजित डोभाल शामिल हुए। मीडिया खबरों के मुताबिक बैठक में अफगानिस्तान के मौजूदा हालातों पर चर्चा हुई। बैठक में अफगानिस्तान में से भारतीयों को निकालने पर कूटनीतिक चर्चा पर बात की गई।

कल ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अफगानिस्तान को लेकर हाईलेवल कमेटी का गठन किया था। इसमें विदेश मंत्री एस. जयशंकर, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल और प्रमुख मंत्रालयों और संगठनों के वरिष्ठ अधिकारी शामिल हैं। कल ही दोहा में भारत के राजदूत ने तालिबान के नेता से पहली बार औपचारिक बातचीत की थी।
अफगानिस्तान पर भारत ने अभी तक अपना रुख स्‍पष्‍ट नहीं किया है। हालांकि इससे पूर्व अफगानिस्तान पर बुलाई गई सर्वदलीय बैठक के दौरान विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने यह कहा था कि सरकार का ध्यान भी वहां पर फंसे हुए नागरिकों की वापसी पर है, लेकिन मंगलवार को तालिबान नेता और सरकार के बीच पहली औपचारिक मुलाकात के बाद विपक्ष लगातार मोदी सरकार से रुख स्पष्ट करने की बात कर रहा है।
ये भी पढ़ें
Hyundai, Tata Motors, Mahindra, Honda की कार बिक्री अगस्त में बढ़ी, Maruti की घटी