• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. IIT madras in no 1 in NIRF ranking
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 15 जुलाई 2022 (14:22 IST)

IIT मद्रास फिर बना देश का सर्वश्रेष्ठ शैक्षणिक संस्थान, टॉप 5 में 4 आईआईटी

IIT मद्रास फिर बना देश का सर्वश्रेष्ठ शैक्षणिक संस्थान, टॉप 5 में 4 आईआईटी - IIT madras in no 1 in NIRF ranking
नई दिल्ली। भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT), मद्रास लगातार चौथी बार देश का सर्वश्रेष्ठ शैक्षणिक संस्थान बना जबकि विश्वविद्यालय की श्रेणी में भारतीय विज्ञान संस्थान (आईआईएससी), बेंगलुरु ने पहला स्थान हासिल किया।
 
शिक्षा मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान ने शुक्रवार को वर्ष 2022 की एनआईआरएफ रैकिंग जारी की। रैंकिंग के मुताबिक, सम्पूर्ण शैक्षणिक संस्थान की श्रेणी में IIT मद्रास ने पहला स्थान हासिल किया जबकि दूसरा स्थान IISC बेंगलुरु, तीसरा स्थान IIT बॉम्बे, चौथा स्थान IIT दिल्ली तथा पांचवा स्थान IIT कानपुर ने हासिल किया।
 
विश्वविद्यालयों की श्रेणी में भारतीय विज्ञान संस्थान (IISC) ने पहला स्थान, जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय, नयी दिल्ली ने दूसरा स्थान, जामिया मिलिया इस्लामिया ने तीसरा स्थान, यादवपुर विश्वविद्यालय कोलकाता ने चौथा स्थान तथा अमृता विश्व विद्यापीठम, कोयंबतूर ने पांचवा स्थान हासिल किया।
 
शिक्षा मंत्रालय की राष्ट्रीय रैंकिंग में आईआईटी मद्रास इंजीनियरिंग कॉलेज पहले स्थान पर, आईआईटी दिल्ली और आईआईटी बॉम्बे क्रमश: दूसरे तथा तीसरे स्थान पर रहे।
 
भारत के सर्वश्रेष्ठ बी-स्कूल की श्रेणी में आईआईएम अहमदाबाद ने पहला स्थान, आईआईएम बेंगलुरू ने दूसरा स्थान और आईआईएम कलकत्ता ने तीसरा स्थान हासिल किया।
 
कालेजों की श्रेणी में मिरांडा हाउस ने पहला स्थान, हिंदू कॉलेज ने दूसरा स्थान, प्रेसीडेंसी कॉलेज ने तीसरा स्थान और लोयला कालेजा चेन्नई ने चौथा स्थान हासिल किया।
 
शिक्षा मंत्रालय की राष्ट्रीय रैंकिंग में नई दिल्ली स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) को सर्वश्रेष्ठ मेडिकल कॉलेज तथा चेन्नई स्थित सविता इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल एंड टेक्निकल साइंसेज को सर्वश्रेष्ठ डेंटल कॉलेज घोषित किया। (भाषा)