शुक्रवार, 8 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. If Munawwar Rana wants to come to MP, then my house is open.
Written By
Last Updated : शनिवार, 12 मार्च 2022 (12:11 IST)

मुनव्वर राना एमपी आना चाहें तो मेरा घर खुला, मंजर भोपाली ने किया तंज

मुनव्वर राना एमपी आना चाहें तो मेरा घर खुला, मंजर भोपाली ने किया तंज - If Munawwar Rana wants to come to MP, then my house is open.
कई बार दिए गए बयान पीछा नहीं छोड़ते हैं। मुनव्‍वर राना के साथ फिलहाल यही हो रहा है। भाजपा की सरकार बनने के बाद यूपी छोड़ देने का शायर मुनव्वर राना का बयान उनका पीछा नहीं छोड़ रहा है। मध्यप्रदेश के शायर मंजर भोपाली ने मुनव्वर राना के बयान के बहाने उन पर तंज किया है।

उन्होंने कहा है कि यूपी में तो भाजपा की योगी सरकार बन गई। अब अगर मुनव्वर राना मध्‍यप्रदेश आना चाहें तो उनके लिए मेरा घर खुला है। वे आ सकते हैं।

फेसबुक पर किया तंज
मंजर भोपाली ने अपने फेसबुक पर यह पोस्ट किया है। इसमें उन्होंने लिखा है, गुजारिश, मुनव्वर भाई घर हाजिर है... उत्तर प्रदेश में भाजपा सरकार बन गई। मुनव्वर राना ने कहा था कि अगर ऐसा हुआ तो उत्तर प्रदेश छोड़ दूंगा। इसके आगे उन्होंने लिखा है कि मैंने भोपाल में उनके लिए अपने फॉर्म हाउस पर एक घर तैयार कराया है। अगर वो मध्य प्रदेश आना चाहते हैं तो भोपाल उनकी सेवा के लिए हाजिर है। इसके आगे मंजर भोपाली ने एक शेर भी लिखा है। मगर उनसे एक गुजारिश है, “कम बोलिए जनाब जिहानत के बावजूद...”

क्‍या कहा था मुनव्‍वर राना ने?
उत्‍तर प्रदेश चुनाव से पहले मुनव्वर राना एक बयान काफी चर्चा में रहा। मुनव्वर राना ने एक समाचार चैनल से बात करते हुए कहा था कि अगर यूपी में दोबारा योगी आदित्यनाथ मुख्यमंत्री बनते हैं तो मैं यूपी छोड़कर दिल्ली या कोलकाता चला जाऊंगा। उन्होंने कहा था कि मेरे पिता ने पाकिस्तान जाना मंजूर नहीं किया, लेकिन मुझे यह शहर, प्रदेश और अपनी मिट्टी छोड़नी पड़ी थी।

मुनव्वर की बेटी हार गई हैं चुनाव
बता दें कि मुनव्वर राना की बेटी उरुसा राना ने यूपी विधानसभा का चुनाव लड़ा था। वह कांग्रेस की उम्मीदवार थीं। उन्होंने उन्नाव जिले की पुरवा सीट से दावेदारी पेश की थी। लेकिन चुनाव में उनकी हालत बेहद खस्ता रही थी। उरुसा को यहां से हार का सामना करना पड़ा था। उरुसा को केवल 1878 वोट मिले थे, जबकि इस सीट पर भाजपा के अनिल कुमार सिंह ने जीत हासिल की थी।
ये भी पढ़ें
Russia-Ukraine War: रूस के हवाई हमले हुए तेज, यूक्रेन के औद्योगिक केंद्र को बनाया निशाना