शुक्रवार, 3 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. I dont do everything for power or votes says modi
Last Updated : सोमवार, 1 अप्रैल 2024 (08:26 IST)

मैं हर काम सत्ता या वोट के लिए नहीं करता, ऐसा क्यों बोले PM Modi?

modi
लोकसभा चुनाव 2024 का घमासान चल रहा है। इस बीच पीएम मोदी का बयान वायरल हो रहा है। उन्होंने कहा है कि मैं हर काम सत्ता या वोट के लिए नहीं करता। दरअसल, एक इंटरव्यू में पीएम मोदी ने यह बात कही। उन्होंने वोट बैंक पॉलिटिक्स समेत कई अहम मुद्दों पर सवालों के जवाब दिए है।

पीएम मोदी ने बड़ी बात कही है कि उनका हर कार्य केवल चुनावी विचारों या सत्ता से प्रेरित नहीं है। उन्होंने एक साक्षात्कार में कहा कि सिर्फ इसलिए कि मैं एक राजनेता हूं इसका मतलब यह नहीं है कि मैं जो भी कार्य करता हूं वह केवल चुनाव जीतने या सत्ता के लिए या वोट के लिए होता है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि पीएम मोदी साक्षात्कार में कहा है कि अगर वोट या चुनावी जीत ही उनका एकमात्र उद्देश्य होता तो उन्होंने पूर्वोत्तर क्षेत्र के विकास को प्राथमिकता नहीं दी होती। पीएम मोदी ने आगे ये भी कहा कि अगर सिर्फ चुनाव जीतना ही मेरा लक्ष्य होता तो तो मैंने पूर्वोत्तर के विकास के लिए काम नहीं किया होता। मैंने सभी पूर्व प्रधानमंत्रियों की तुलना में पूर्वोत्तर राज्यों का सबसे अधिक दौरा किया है।
Edited By Navin Rangiyal  
ये भी पढ़ें
Weather Updates: गर्मी के तेवर हुए तीखे, कई राज्यों में पारा 40 पार, IMD ने जारी किया अलर्ट