रविवार, 22 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Huge crowd of devotees in Ayodhya Ram Mandir
Last Modified: अयोध्या , रविवार, 11 फ़रवरी 2024 (00:03 IST)

1 किलोमीटर तक रामभक्तों का सड़क पर साम्राज्य, अयोध्या के व्यापारी हुए खुश

1 किलोमीटर तक रामभक्तों का सड़क पर साम्राज्य, अयोध्या के व्यापारी हुए खुश - Huge crowd of devotees in Ayodhya Ram Mandir
Huge crowd of devotees in Ayodhya Ram Mandir : उत्तर प्रदेश के अयोध्या में रामलला के दर्शन को भक्त आतुर नजर आ रहे हैं। अयोध्या में राम मंदिर परिसर भक्तों से खचाखच भरा हुआ है, वहीं मुख्य मंदिर से लेकर रामपथ तक देश-विदेश से राम अनुयायी अपने आराध्य को निहारने के लिए पहुंच रहे हैं। एक किलोमीटर तक सड़क पर रामभक्तों का कब्जा है, जिसके चलते प्रशासनिक व्यवस्थाएं धाराशायी होती नजर आ रही हैं।

राम मंदिर और भक्तों की सुरक्षा का जिम्मा उत्तर प्रदेश पुलिस और आरएएफ के जवानों ने उठाया हुआ है। जत्थे बनाकर भक्तों को मंदिर में प्रवेश दिया जा रहा है। अयोध्या के सभी होटल और धर्मशालाएं फुल हो चुकी हैं।
वाहनों को मंदिर परिसर के निकट लाने की अनुमति नहीं है। लाखों की संख्या में रामभक्तों के आने पर व्यापारियों के चेहरे खिल उठे हैं, वह इसे रामजी का आशीर्वाद बता रहे हैं।
ये भी पढ़ें
100 फीसद भरोसा, UNSC का स्थायी सदस्य बनेगा भारत, लेकिन जयशंकर ने इस बात पर जताई चिंता