शुक्रवार, 8 दिसंबर 2023
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. heavy damage expected from snowfall in kedarnath
Written By
पुनः संशोधित: सोमवार, 10 फ़रवरी 2020 (12:23 IST)

केदारनाथ मंदिर परिसर में रिकॉर्ड बर्फबारी, 9 फुट बर्फ जमी, भारी नुकसान की आशंका...

केदारनाथ मंदिर परिसर में रिकॉर्ड बर्फबारी, 9 फुट बर्फ जमी, भारी नुकसान की आशंका... - heavy damage expected from snowfall in kedarnath
उत्तराखंड। केदारनाथ में इस बार बर्फबारी ने 40 साल का रिकार्ड तोड़ दिया है। इस सीजन हुई रिकार्ड बर्फबारी से केदारनाथ धाम में भारी नुकसान की आशंका है। रुद्रप्रयाग के डीएम मंगेश घिल्डियाल ने बताया कि दिसंबर में ही केदारनाथ को जाने वाली विद्युत लाइन बर्फबारी के चलते क्षतिग्रस्त हो गई थी और दूरसंचार सेवा भी ठप पड़ गई थी। 
 
उल्लेखनीय है कि पिछले साल भी भी बर्फबारी के चलते केदारनाथ और लिनचोली में करोड़ों की संपत्ति का नुकसान हुआ था। लेकिन, इस बार अधिक बर्फबारी हुई है, जिससे नुकसान भी ज्यादा होने का अंदेशा है।
 
बताया जा रहा है कि केदारनाथ में इस बार बर्फबारी ने 40 साल का रिकार्ड तोड़ दिया है। 80 के दशक के बाद इस बार इतनी अधिक बर्फबारी हुई है। साथ इस सीजन लिनचोली और केदारनाथ के बीच 6 स्थानों पर 20 फुट से अधिक बर्फ जम गई है, वहीं केदारनाथ मंदिर परिसर के आसपास 9 फुट से अधिक बर्फ जमी हुई है।
 
विशेषज्ञ चेतावनी दे रहे हैं कि अधिक बर्फबारी से ग्लेशियरों के टूटने का खतरा भी बढ़ जाता है। केदारनाथ धाम नामक एक ट्विटर अकाउंट पर भी बर्फ से ढंके मंदिर की फोटो पोस्ट की गई है।
(चित्र सौजन्य: Kedarnath Dham ट्विटर अकाउंट) 
ये भी पढ़ें
राहुल गांधी का मोदी सरकार पर बड़ा आरोप, कहा- आरक्षण खत्म करना चाहती है सरकार