‘वैक्सीन’ लगने के बाद सरदारजी ने ऐसा ‘भांगड़ा’ किया कि पूरी दुनिया में छा गए
कनाडा के मशहूर म्यूजिक आर्टिस्ट गुरदीप पंढेर ने अपने ट्विटर अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है। एक मिनट के इस वीडियो में वे पंजाब का मशहूर भांगड़ा डांस करते हुए नजर आ रहे हैं।
अब आप कहेंगे इसमें नया क्या है तो आप को बता दें कि गुरदीप पंढेर ने कनाडा की उस झील पर भंगड़ा किया था, जहां की बर्फ पूरी तरह से जमी हुई है। पंजाबी अपनी खुशी को अक्सर भांगड़ा से ही जाहिर करते हैं।
खास बात है कि गुरदीप पंढेर ने यह भांगड़ा डांस कोरोना वैक्सीन लग जाने की खुशी में किया है। वे इतने खुश थे कि उन्हें ठंड का जरा भी अहसास तक नहीं हुआ और बस झूमते रहे। देखते ही देखते यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।
कोरोना वायरस संक्रमण ने लोगों की जिंदगी को पूरी तरह से बदल कर रख दिया है। शुरुआत में भी कई ऐसे डांस वीडियो आए थे, जिनमें डॉक्टर और संक्रमण से ठीक हुए मरीज डांस कर अपनी खुशी व्यक्त करते थे। गुरदीप पंढेर के इस भांगड़ा डांस को ट्विटर पर खूब पसंद किया जा रहा है। इस वीडियो को अब तक लाखों लोग देख चुके हैं।