बुधवार, 9 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. GST counsil meet
Written By
Last Modified: गुवाहाटी , शुक्रवार, 10 नवंबर 2017 (12:21 IST)

जीएसटी पर बड़ी बैठक, 200 वस्तुओं पर मिल सकती है राहत

GST
गुवाहाटी। माल एंव वस्तु कर (जीएसटी) परिषद की दो दिवसीय बैठक में जीएसटी लागू होने के तीन माह बाद नई अप्रत्यक्ष कर प्रणाली की समीक्षा की जा रही है। इस बैठक में आज सरकार 200 वस्तुओं पर कर दर में राहत की घोषणा कर सकती है। 
 
बैठक में जाने से पहले बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी ने बताया कि आम इस्तेमाल की करीब 200 चीजों पर कर दर 28% से घटाकर 18% किया जा सकता है। सुशील मोदी जीएसटी काउंसिल के मेंबर और जीएसटी नेटवर्क में सुधार के लिए बनी समिति के भी अध्यक्ष हैं।
 
काउंसिल की यह 23वीं बैठक है। इसमें सैनिटरी के सामान, सूटकेस, वॉल पेपर, प्लाईवुड, स्टेशनरी सामान, घड़ियां, खेल के सामान, शैंपू, हैंडमेड फर्नीचर, इलेक्ट्रिक स्विच, प्लास्टिक गुड्स आदि कई वस्तुओं को 28% से घटाकर 18% के दायरे में लाया जा सकता है।
 
मंत्री समूह ने भी कुछ वस्तुओं पर कर की दर को 18 प्रतिशत से घटाकर 12 प्रतिशत करने की भी सिफारिश की है।
ये भी पढ़ें
दिल्ली में धुंध का कहर जारी, सांस लेना अब भी मुश्किल