मंगलवार, 8 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Government, NEET, Exam
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 23 जुलाई 2021 (21:58 IST)

‘नीट’ और दूसरी प्रवेश परीक्षाओं को निलंबित करने की योजना नहीं

Government
नई दिल्ली, केंद्रीय स्वास्थ्य राज्य मंत्री भारती पवार ने शुक्रवार को कहा कि मेडिकल प्रवेश परीक्षा ‘नीट’ और दूसरी प्रवेश परीक्षाओं को निलंबित करने की सरकार की कोई योजना नहीं है। उन्होंने लोकसभा में एक प्रश्न के लिखित उत्तर में यह जानकारी दी।

इस साल होने वाली नीट (पीजी) और नीट (स्नातक) परीक्षाएं क्रमश: 11 और 12 सितंबर को प्रस्तावित हैं।
भारती पवार ने कहा कि परीक्षाओं का आयोजन जरूरी सावधानी बरतकर और सभी प्रोटोकॉल का पालन करते हुए किया जाएगा।

मंत्री ने बताया कि परीक्षा केंद्रों पर भीड़ की स्थिति से बचने के लिए इन केंद्रों की संख्या बढ़ाई गई है। (भाषा)
ये भी पढ़ें
‘अर्थव्‍यवस्‍था’ को लेकर पूर्व पीएम की ‘चेतावनी’, आ रहा है 1991 से भी ‘बुरा वक्‍त’