सोमवार, 7 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Andhra Pradesh Board released 12th result
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 23 जुलाई 2021 (18:06 IST)

AP 12th Result 2021: आंध्र प्रदेश बोर्ड ने जारी किया 12वीं का रिजल्ट, इन वेबसाइट्स पर देखा जा सकता है

Andhra pradesh
नई दिल्ली, आंध्र प्रदेश बोर्ड ऑफ इंटरमीडिएट एजुकेशन (बीआईईएपी) ने एपी इंटर दूसरे साल का रिजल्ट बोर्ड की आधिकारिक बेवसाइट पर जारी कर दिया गया है। रिजल्ट की जानकारी आंध्र प्रदेश बोर्ड के अधिकारी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में दी। 15 लाख से ज्यादा स्टूडेंट्स का रिजल्ट इंटरनल अससेमेंट के आधार पर जारी किया गया है।

बता दें कि इस साल कोरोना वायरस की वजह से आंध्र प्रदेश सरकार ने कक्षा 12वीं की परीक्षाओं को कैंसल करने का फैसला लिया था।

एपी इंटर द्वितीय वर्ष के स्टूडेंट अपना रिजल्ट आंध्र बोर्ड की ऑफिशियल बेवसाइट http://examresults.ap.nic.in/, https://results.bie.ap.gov.in/ और https://bie.ap.gov.in/ पर देख सकते हैं। पिछले साल आंध्र प्रदेश कक्षा 12 के परिणाम 12 जून को घोषित किया गए थे।

एपी इंटर द्वितीय वर्ष का रिजल्ट आंध्र प्रदेश बोर्ड ने ऑल्टरनेटिव इंटरनल अससेमेंट के आधार पर तैयार किया है। छात्रों का मूल्यांकन कक्षा 10 और कक्षा 11 की परीक्षा में उनके प्रदर्शन के आधार पर किया गया है।

इसके तहत कक्षा 10 के टॉप 3 विषयों में प्राप्त अंकों को 30 प्रतिशत वेटेज दिया गया है। बाकी 70 प्रतिशत वेटेज छात्रों द्वारा इंटरमीडिएट प्रथम वर्ष में प्राप्त अंकों को दिया गया है।
ये भी पढ़ें
महाराष्ट्र के 6 जिलों में रेड अलर्ट, IMD ने जताया अत्यधिक बारिश का अनुमान