शनिवार, 21 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. 3,703 black fungus cases in Andhra Pradesh
Written By
Last Modified: मंगलवार, 6 जुलाई 2021 (12:55 IST)

आंध्र प्रदेश में ब्लैक फंगस के 3,703 मामले, 275 की मौत

आंध्र प्रदेश में ब्लैक फंगस के 3,703 मामले, 275 की मौत - 3,703 black fungus cases in Andhra Pradesh
अमरावती। आंध्र प्रदेश में अब तक ब्लैक फंगस के 3,703 मामले सामने आ चुके हैं और इससे 295 मरीजों की मौत जो चुकी है। सरकार की ओर से सोमवार को जारी आंकड़ों के अनुसार, अभी म्यूकरमाइकोसिस के 1,300 मरीज उपचाराधीन हैं और अब तक 2,075 लोग ठीक हो चुके हैं।
 
आंकड़ों के अनुसार, अब तक 1,498 मरीजों की सर्जरी की जा चुकी है। पिछले एक सप्ताह में ब्लैक फंगस के 374 नए मामले सामने आए तथा 42 और मरीजों की मौत हो गई।
 
चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग ने राज्य के सभी 13 जिलों में एम्फोटेरिसिन-बी के 20,640 और पोसाकोनाजोल के 29,633 इंजेक्शन उपलब्ध कराए हैं। (भाषा)
ये भी पढ़ें
SBI रिसर्च की रिपोर्ट: भारत में अगस्त में आएगी कोरोना की तीसरी लहर, सितंबर में यह पीक पर होगी