• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. goat named ram on eid Religious sentiments
Last Updated : सोमवार, 17 जून 2024 (14:45 IST)

कुर्बानी के बकरे पर लिखा ‘राम’, भड़के हिंदू संगठन, मुंबई पुलिस ने किया इलाज

ram goat
महाराष्ट्र (Maharashtra) के मुंबई (Mumbai) में धार्मिक भावनाएं (Religious sentiments) भड़काने के मामले में तीन लोगों के खिलाफ केस दर्ज (case filed) किया गया है। दरअसल, यहां एक मटन शॉप (Mutton Shop) के मालिक के खिलाफ बकरे (goat) पर ‘राम’ (Ram) लिखने का आरोप लगा था। तस्वीरें सामने आने के बाद हिंदू संगठनों ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कराया था, जिसके बाद अब पुलिस ने एक्शन लेते हुए मटन शॉप को सील कर दिया है।
क्‍या है पूरा मामला : मामला नवी मुंबई के सीबीडी बेलापुर इलाके की है। यहां पुलिस को एक शिकायत मिली कि एक दुकानदार कुर्बानी के लिए बकरा बेच रहा है, लेकिन बकरे पर उसने राम लिखा हुआ है। सामने आई तस्वीरों में देखा जा सकता है कि बकरे के शरीर पर पीले रंग से राम लिखा हुआ है। गुडलक गोट मीट शॉप पर बेचने के लिए लाए गए इस बकरा की फोटो वायरल हुई तो इसका विरोध शुरू हुआ और पुलिस से इसकी शिकायत की है। कुछ लोग इस पर हंगामा करने की कोशिश करने लगे। इसके बाद नवी मुंबई पुलिस ने एफआईआर दर्ज की और मटन शॉप के मालिक को हिरासत में लिया। बताया गया कि पुलिस ने कुल तीन लोगों को गिरफ्तार किया है और दुकान को सील भी कर दिया है।

बता दें कि इससे पिछले साल 2023 में मुंबई के मीरा रोड इलाके से भी कुछ ऐसा ही मामला सामने आया था। जहां एक आवासीय परिसर में एक मुस्लिम व्यक्ति बकरों को कुर्बानी के लिए लेकर आया था। यब बात वहां रहने वाले सोसाइटी के लोगों को रास नहीं आई और उन्होंने विरोध करना शुरू कर दिया। सोसाइटी के लोगों ने जय श्री राम के नारे लगाए और हनुमान चालीसा का पाठ भी किया था। सोसाइटी के लोगों ने कहा कि यहां नियम है कि कोई भी पशु परिसर के अंदर नहीं लाया जा सकता। उन्होंने मांग की कि जिन बकरों को कुर्बानी के लिए लाया गया है उन्हें बाहर किया जाए।
Edited by Navin Rangiyal