• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Giriraj Singh attacks Nitish Kumar on Patna flood
Written By
Last Updated : शनिवार, 5 अक्टूबर 2019 (07:56 IST)

पटना की बेहाली पर गिरिराज का नीतीश पर निशाना, ताली सरदार को, तो गाली भी सरदार को

Giriraj Singh
पटना/दरभंगा। केंद्रीय मंत्री और भाजपा सांसद गिरिराज सिंह ने पटना में बारिश के कारण हुए जलजमाव को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए कहा कि 'ताली' सरदार को, तो 'गाली' भी सरदार को।
 
गिरिराज से यह पूछे जाने पर कि पटना में जलजमाव के लिए कौन जिम्मेदार है, उन्होंने कहा कि अगर गंगा नदी की बाढ़ से यह शहर डूबा होता तो कोई बात होती, कहीं न कहीं कुव्यवस्था के कारण ऐसा हुआ है। उन्होंने कहा कि ताली सरदार को, तो गाली भी सरदार को।
 
यह पूछे जाने पर कि क्या उनका निशाना मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर है तो गिरिराज ने कहा कि जिस पर भी हो, वह आप बेहतर तौर पर जानते हैं। मैं तो इतना ही जानता हूं कि 'ताली' सरदार को तो 'गाली' भी सरदार को।
 
गिरिराज ने कहा कि पटना में बारिश के पानी के कारण बाढ़ की विभीषिका से लोगों को जो पीड़ा हुई उसके लिए सरकार में शामिल हम सभी लोग जिम्मेदार हैं। उन्होंने भाजपा नेता और उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी की भी आलोचना करते हुए कहा कि यदि सुशील मोदी हमारे नेता हैं और पार्टी में सारा श्रेय उन्हें जाता है तो उन्हें आलोचना भी उठानी चाहिए। उन्होंने कहा कि मैं भी उस जवाबदेही का हिस्सा हूं। 
ये भी पढ़ें
हाफिज सईद के 'जेब खर्च' पर भारत का पाकिस्तान पर बड़ा हमला, कोई कैसे भरोसा कर सकता है