गजवा-ए-हिन्द मॉड्यूल : कई राज्यों में संदिग्धों के ठिकानों पर NIA की छापेमारी, आपत्तिजनक दस्तावेज भी मिले
Ghazwa-e-Hind : राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (NIA) ने पाकिस्तान समर्थित गजवा-ए-हिन्द आतंकी मॉड्यूल मामले में रविवार को कई राज्यों में छापेमारी की। एनआईए के एक प्रवक्ता ने बताया कि मध्यप्रदेश के देवास जिले, गुजरात के गिर सोमनाथ जिले, उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जिले और केरल के कोझिकोड जिले में संदिग्धों के परिसरों पर छापे मारे गए। उन्होंने बताया कि छापेमारी में आपत्तिजनक दस्तावेज और डिजिटल उपकरण जब्त किए गए।
अधिकारी ने कहा कि छापेमारी से संदिग्धों के पाकिस्तान में मौजूद उनके आकाओं के साथ संबंधों का भी पता चला है। प्रवक्ता ने कहा कि ये संदिग्ध अपने पाकिस्तानी आकाओं के संपर्क में थे और गजवा-ए-हिन्द के कट्टरपंथी, भारत विरोधी विचार का प्रचार करने में शामिल थे।
अधिकारी ने कहा कि यह मामला पिछले साल 14 जुलाई को बिहार में फुलवारीशरीफ पुलिस द्वारा मरगूब अहमद दानिश उर्फ ताहिर की गिरफ्तारी के बाद दर्ज किया गया था, जो ज़ैन नाम के एक पाकिस्तानी नागरिक द्वारा बनाए गए व्हाट्सएप ग्रुप गजवा-ए-हिन्द से जुड़ा था।
अधिकारी ने कहा कि आरोपी ताहिर ने भारत के साथ-साथ पाकिस्तान, बांग्लादेश और यमन सहित अन्य देशों के कई लोगों को समूह में जोड़ा था।
प्रवक्ता ने कहा कि भारतीय क्षेत्र में गजवा-ए-हिन्द की स्थापना के नाम पर प्रभावशाली युवाओं को कट्टरपंथी बनाने के उद्देश्य से, समूह को पाकिस्तान में मौजूद संदिग्धों द्वारा संचालित किया जा रहा था। एजेंसियां Edited By : Sudhir Sharma