गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Gangster Dawood Ibrahim
Written By
Last Updated :मुंबई , बुधवार, 23 दिसंबर 2015 (00:07 IST)

चक्रपाणि बोले, बुधवार को जला देंगे दाऊद की कार

चक्रपाणि बोले, बुधवार को जला देंगे दाऊद की कार - Gangster Dawood Ibrahim
मुंबई। इस माह के प्रारंभ में एक नीलामी के दौरान फरार गैंगस्टर दाऊद इब्राहिम की कार की सफल बोली लगाने वाले दक्षिणपंथी हिन्‍दू नेता स्वामी चक्रपाणि ने मंगलवार को कहा कि बुधवार को दिल्ली के समीप गाजियाबाद में इसे सार्वजनिक रूप से जलाया जाएगा।
चक्रपाणि ने मंगलवार को दिल्ली से फोन पर कहा, हमारे संगठन ने गाजियाबाद के इंदिरापुरम में दिन में एक और दो बजे के बीच इस कार को सार्वजनिक रूप से जलाने का फैसला किया है। 
 
ऑल इंडिया हिन्‍दू महासभा का राष्ट्रीय अध्यक्ष होने का दावा करने वाले और रामजन्मभूमि मामले में याचिकाकर्ताओं में एक चक्रपाणि ने कहा, दाऊद इब्राहिम और उसके गुर्गों ने देश में और खासकर मुंबई में जो आतंकवाद फैलाया, कार को जलाना सांकेतिक रूप से उसी आतंकवाद का अंतिम संस्कार है। 
 
मुंबई में नौ दिसंबर को हुई दाऊद इब्राहिम की संपत्ति की नीलामी के दौरान चक्रपाणि ने हरी हुंडई एसेंट कार की सफल बोली लगाई थी। उन्होंने कहा, पहले मैंने इसे एंबुलेंस में बदलना चाहा था, लेकिन जब डी (दाऊद गिरोह) कंपनी के गुर्गों ने मुझे दुष्परिणाम भुगतने के लिए तैयार रहने की धमकी दी, तब मैंने उनकी ही भाषा में जवाब देने का फैसला किया। 
 
उन्होंने कहा, मैं इसे सभी के सामने जलाने जा रहा हूं। इस कार को कुछ दिन पहले मुंबई से दिल्ली ले जाया गया था। वह बहुत ही जीर्णशीर्ण दशा में है।
 
चक्रपाणि ने कहा कि उन्हें किसी सुरक्षा की जरूरत नहीं है, क्योंकि वे खतरे से डरे हुए नहीं हैं, लेकिन उन्होंने धमकी मिलने के बाद 11 दिसंबर को दिल्ली में मंदिर मार्ग थाने में शिकायत दर्ज कराई है। (भाषा)