गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Foreigner made fun of PM Modi picture on vaccine certificate
Written By
Last Updated : गुरुवार, 21 अप्रैल 2022 (18:42 IST)

वैक्‍सीन सर्टिफिकेट पर पीएम मोदी की तस्‍वीर को लेकर विदेशी ने उड़ाया मजाक, लोगों ने दिए शशि थरूर को ये जवाब

shashi tharoor
एक वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है, जिसे शशि थरूर ने भी ट्वीट किया है। लोग इस वीडियो पर कमेंट कर रहे हैं।

वीडियो भारतीय वैक्‍सीन सर्टीफिकेट और पीएम मोदी से संबंधित है। दरअसल, इस वीडियो को ट्वीट कर शशि थरूर ने लिखा है...

हम में से कई लोगों ने पहले कहा था कि इस तरह से वैक्‍सीन सर्टिफिकेट पर अपनी पब्‍लिसिटी करना दुनिया में एक दिन हमारे लिए शर्मींदगी का विषय बनेगी। अब ऐसी बातें एयरपोर्ट और इमिग्रेशन काउंटर पर होती रहती हैं

दरअसल, भारत के वैक्‍सीन सर्टिफिकेट पर लगाए गए पीएम मोदी के फोटो को लेकर यह बात कही जा रही है। कहा जा रहा है कि सर्टिफिकेट पर इस तरह खुद की फोटो लगाना कहां तक ठीक है कि आज लोग इसकी मजाक उडाने लगे हैं।

जो वीडियो थरूर ने शेयर किया है, उसमें एक विदेशी शख्‍स भारत का वैक्‍सीन सर्टिफिकेट दिखाते हुए उसका मजाक बना रहा है।

इस ट्वीट पर लोग कमेंट कर रहे हैं, एक यूजर ने लिखा...
सर किसी मूर्ख की असलियत कोई मीडिया भी कब तक छिपा सकता है? ये शख्स तो वही सब कुछ बड़े अच्छे से दर्शा रहा जो इस देश के  करोड़ों लोगों के जहन में चल रहा है।

परेश बंग नाम के यूजर ने लिखा, हर जगह "मैं" ही "मैं" करने का क्या नतीजा होता है यह खुद ही देख लो.... कड़ी निंदा करते हैं हम

हालांकि कुछ लोग शशि थरूर को भी ट्रोल कर रहे हैं। एक यूजर मेडी ने छत्‍तीगढ के सीएम भूपेश बघेल के फोटो को वैक्‍सीन सर्टिफिकेट पर लगा हुआ दिखाते हुए लिखा... ये बात अपने पिताजी को टैग करते हुए भी कह दो सर

अनुराग नाम के यूजर ने लिखा, क्‍या आपको पता नहीं है भारत में कई सडकें, स्‍टेडियम, एयरपोर्ट, यूनिवर्सिटी आदि के नाम इंदिरा गांधी, जवाहरलाल नेहरू और राजीव गांधी के नाम से भी हैं।

कुल मिलाकर ट्विटर पर शशि थरूर की इस पोस्‍ट पर जुबानी जंग हो रही है। कोई वैक्‍सीन सर्टिफिकेट पर मोदी के फोटो को गलत बताकर उसे पब्‍लिसिटी बता रहा है तो कोई उसे सही ठहराकर थरूर को ट्रोल कर रहा है।
लेकिन आखिरकार हुआ वही जो आमतौर पर शशि थरूर के ट्वीट पर होता है... बवाल।


ये भी पढ़ें
World earth day 2022 पर वेबदुनिया के #selfieforgreenfuture कैंपेन से जुड़कर बनाएं हरी-भरी दुनिया