सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Facebook, Messenger, Discover Feature
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 17 नवंबर 2017 (00:04 IST)

भारत में मैसेंजर पर 'डिस्कवर' फीचर शुरू करेगी फेसबुक

भारत में मैसेंजर पर 'डिस्कवर' फीचर शुरू करेगी फेसबुक - Facebook, Messenger, Discover Feature
नई दिल्ली। सोशल नेटवर्किंग वेबसाइट फेसबुक ने गुरुवार को कहा कि वह भारत में मैसेंजर पर ‘डिस्कवर’ टैब फीचर शुरू करेगी। इस फीचर के जरिए उपयोक्ता मैसेंजर पर बॉट व कारोबारी पेज खोज सकते हैं। कंपनी ने इस टैब को इसी साल अमेरिकी बाजार के लिए पेश किया था।
 
कंपनी ने एक बयान में कहा है कि अमेरिका में अच्छे परिणामों को देखते हुए हमने डिस्कवर टैब को भारत सहित अन्य देशों में पेश करने का फैसला किया है। इसके जरिए उपयोक्ता हाल ही में देखे गए कारोबार पन्नों व श्रेणियों को देख सकते हैं। (भाषा)
ये भी पढ़ें
मुस्लिम खिलाड़ी से प्रेरित बार्बी डॉल ने पहना 'हिजाब'