• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Barbie Doll, Hijab
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 17 नवंबर 2017 (00:43 IST)

मुस्लिम खिलाड़ी से प्रेरित बार्बी डॉल ने पहना 'हिजाब'

मुस्लिम खिलाड़ी से प्रेरित बार्बी डॉल ने पहना 'हिजाब' - Barbie Doll, Hijab
ह्यूस्टन। बच्चों की चहेती बार्बी डॉल ने पहली बार 'हिजाब' पहना है और इसकी प्रेरणा अमेरिका की एक मुस्लिम खिलाड़ी से मिली है। बार्बी डॉल के इस नए संस्करण की प्रेरणा तलवारबाज इब्तिहाज मुहम्मद से मिली है, जो ओलंपिक पदक जीतने वाली पहली मुस्लिम अमेरिकी महिला है।
 
मुहम्मद ने रियो ओलंपिक 2016 में महिलाओं की टीम फायल स्पार्धा में कांस्य पदक जीता था। वह हिजाब पहनकर खेलने वाली पहली अमेरिकी ओलंपियन हैं। इसके अलावा ओलंपिक पदक जीतने वाली पहली मुस्लिम अमेरिकी महिला है। बार्बी डॉल बनाने वाली कंपनी माटेल ने कहा कि यह डॉल अगले साल ऑनलाइन उपलब्ध होगी।
 
मुहम्मद ने कहा था कि उसे लगा कि बाकी मुस्लिम महिलाओं के साथ एकजुटता दिखाने के लिए उसका हिजाब पहनना जरूरी है। बार्बी की 'शेरो' डॉल में उसे तलवारबाजी की पोषाक पहने, हाथ में हेलमेट लिए और हिजाब पहने दिखाया गया है। (भाषा)