गुरुवार, 24 जुलाई 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Doha bound Air India Express flight returns to Calicut airport 2 hours after take-off due to technical issues
Last Updated :मलप्पुरम , बुधवार, 23 जुलाई 2025 (20:31 IST)

AI के विमान में फिर तकनीकी खराबी, कालीकट से जा रहा था दोहा, उड़ान के 2 घंटे बाद वापस लौटा

Air India plane malfunctions
केरल के कालीकट अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से दोहा जा रहा एयर इंडिया एक्सप्रेस का एक विमान बुधवार को किसी तकनीकी समस्या के कारण उड़ान भरने के दो घंटे बाद लौट आया। अधिकारियों ने बताया कि फंसे हुए यात्रियों के लिए बाद में वैकल्पिक उड़ान की व्यवस्था की गई। कल भी दिल्ली एयरपोर्ट पर एयर इंडिया के विमान में आग लग गई थी। 
हवाई अड्डे के एक अधिकारी ने बताया कि विमान ने सुबह नौ बजकर सात मिनट पर कालीकट से उड़ान भरी थी लेकिन वह 2 घंटे बाद यानी अपराह्न 11 बजकर 12 मिनट पर उसी हवाई अड्डे पर लौट आया। इस विमान में पायलट और चालक दल सहित 188 लोग सवार थे। अधिकारी ने कहा कि विमान के केबिन एसी में कुछ तकनीकी समस्या थी। विमान को किसी आपात स्थिति के कारण नहीं उतारा गया।
 
उन्होंने बताया कि दोहा के लिए वैकल्पिक उड़ान यात्रियों को लेकर दोपहर 2:16 बजे रवाना हुई। एयर इंडिया एक्सप्रेस के एक प्रवक्ता ने बताया कि तकनीकी खराबी के कारण विमान को ‘एहतियातन उतारा’ गया था।   (भाषा) Edited by : Sudhir Sharma