रविवार, 22 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Divyang in Railway discount form
Written By
Last Modified: नई दिल्ली , शनिवार, 27 जनवरी 2018 (14:15 IST)

रेलवे के रियायती फॉर्म में अब विकलांग की जगह दिव्यांग

रेलवे के रियायती फॉर्म में अब विकलांग की जगह दिव्यांग - Divyang in Railway discount form
नई दिल्ली। विकलांग की जगह दिव्यांग शब्द का इस्तेमाल करने की प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अपील के लगभग दो साल बाद रेलवे ने ऐसे लोगों को जारी रियायती प्रमाणपत्रों में बदलाव करने का निर्णय किया है।
 
रेल मंत्रालय की ओर से जारी एक आदेश के अनुसार नेत्रहीन को दृष्टिबाधित से, मूक बधिर को वाक एंव श्रवण विकार और विकलांग शब्द को दिव्यांग से बदला जाएगा। मंत्रालय ने संबंधित विभागों से रियायती प्रमाणपत्रों के लिए परफॉर्मा में आवश्यक बदलाव करने को कहा है।
 
एक अधिकारी ने कहा कि ये शब्द अपमानजनक हैं और इनमें बदलाव की आवश्यकता है। परफॉर्मा में बदलाव किए जा रहे हैं। (भाषा) 
ये भी पढ़ें
बड़ी खबर, 100 प्रतिशत एफडीआई चाहता है आइडिया सेल्यूलर