गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Delhi is not in the list of most polluted cities of the world
Written By
Last Modified: गुरुवार, 16 फ़रवरी 2023 (12:41 IST)

दिल्ली दुनिया के सबसे प्रदूषित शहरों में नहीं, मुंबई टॉप 3 में

delhi jam
नई दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मीडिया में आई एक रिपोर्ट का हवाला देते हुए कहा कि राष्ट्रीय राजधानी दुनिया के सबसे अधिक प्रदूषित शहरों की सूची में नहीं है। रिपोर्ट के अनुसार, लाहौर, मुंबई और काबुल दुनिया में शीर्ष तीन सबसे अधिक प्रदूषित शहरों में शामिल हैं।
 
उन्होंने ट्विटर पर मीडिया में प्रकाशित रिपोर्ट की तस्वीरें साझा करते हुए लिखा कि लंबे समय बाद दिल्ली दुनिया के सबसे अधिक प्रदूषित शहरों की सूची में शामिल नहीं हुई है। दिल्लीवासियों का प्रयास धीरे-धीरे लेकिन निश्चित रूप से रंग ला रहा है। बधाई दिल्लीवासी। लेकिन हमें अब भी लंबा रास्ता तय करना है। हमें दुनिया के सबसे अधिक स्वच्छ शहरों में शामिल होना है।
 
ट्वीट के साथ हिंदुस्तान टाइम्स की एक रिपोर्ट शेयर की गई है जिसमें दुनिया के टॉप 10 सबसे प्रदूषित शहरों के बारे में बताया गया है। इसमें पहले नंबर पर पाकिस्तान का लाहौर, दूसरे पर भारत का मुंबई और तीसरे नंबर पर अफगानिस्तान का काबुल है। सूची में शामिल ज्यादातर देश एशिया के है।

केंद्रीय पर्यावरण मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, दिल्ली में पीएम 2.5 का स्तर 2016 के 135 माइक्रोग्राम प्रति घन मीटर से घटकर 2022 में 97 माइक्रोग्राम प्रति घन मीटर हो गया जो पांच साल में 28 प्रतिशत कम है। पीएम 10 का स्तर भी 2016 के 291 माइक्रोग्राम प्रति घन मीटर से घटकर 2022 में 211 माइक्रोग्राम प्रति घन मीटर हो गया जो 27 प्रतिशत कम है।