गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Cyclone Michaung effect on tamilnadu
Written By
Last Modified: बुधवार, 6 दिसंबर 2023 (12:28 IST)

Cyclone Michaung से तमिलनाडु के 4 जिलों में तबाही, CM स्टालिन ने मांगी 5,060 करोड़ की मदद

chennai flood
Cyclone Michaung Update : चक्रवाती तूफान मिचौंग ने तमिलनाडु में भारी तबाही मचाई। राजधानी चेन्नई के कई इलाकों में अभी भी पानी भरा हुआ है। घरों में बिजली नहीं है। नुकसान को लेकर तमिलनाडु सरकार ने केंद्र से 5,060 करोड़ रुपए की अंतरिम राहत की मांग की है।
 
मुख्यमंत्री एम के स्टालिन ने मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को पत्र लिखकर 5,060 करोड़ रुपये की अंतरिम राहत देने की मांग की है। पत्र में स्टालिन ने चेन्नई, तिरुवल्लुर, कांचीपुरम और चेंगलपेट के उत्तरी जिलों में चक्रवात के कारण भारी बारिश से हुए नुकसान का विवरण दिया है।
 
यह पत्र द्रविड़ मुन्नेत्र कषगम (डीएमके) सांसद टीआर बालू द्वारा प्रधानमंत्री को सौंपा जाएगा। कुल नुकसान का आंकलन करने के लिए एक सर्वेक्षण किया जा रहा है। एक विस्तृत रिपोर्ट बाद में तैयार की जाएगी और अतिरिक्त धनराशि की मांग की जाएगी।
 
चेन्नई नगर निगम के अंतर्गत आने वाले क्षेत्रों में चक्रवाती तूफान की वजह से भीषण क्षति हुई है। यहां सड़कों, पुलों और सार्वजनिक भवनों जैसे बुनियादी ढांचे को बहुत नुकसान पहुंचा है। तूफान की वजह से लाखों लोगों की आजीविका प्रभावित हुई है।
 
chennai flood
चक्रवाती तूफान से हुए नुकसान के बारे में विस्तार से समझाते हुए मुख्यमंत्री स्टालिन ने प्रधानमंत्री मोदी को पत्र लिखकर विभिन्न मदों के तहत 5,060 करोड़ रुपये की अंतरिम राहत की मांग की है। मुख्यमंत्री ने नुकसान का आकलन करने के लिए एक केंद्रीय टीम भेजे जाने की भी मांग की है।
ये भी पढ़ें
333 रुपए का चेक हुआ 90 लाख रुपए में नीलाम, जानिए कैसे