शनिवार, 28 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. CUET-UG : exam to be held from 24-28 august
Written By
Last Modified: रविवार, 7 अगस्त 2022 (13:51 IST)

CUET-UG : 24-28 अगस्त तक होगी परीक्षा, नए प्रवेश पत्र जारी किए जाएंगे

CUET-UG : 24-28 अगस्त तक होगी परीक्षा, नए प्रवेश पत्र जारी किए जाएंगे - CUET-UG : exam to be held from 24-28 august
नई दिल्ली। राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (NTA) ने कहा कि तकनीकी खामी के कारण पिछले हफ्ते परीक्षा रद्द होने से प्रभावित हुए अभ्यर्थियों के लिए केंद्रीय विश्वविद्यालय संयुक्त प्रवेश परीक्षा-स्नातक (CUET-UG) 24 से 28 अगस्त तक आयोजित की जाएगी। इन अभ्यर्थियों को नए प्रवेश पत्र जारी किए जाएंगे।
 
एनटीए के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, 'दूसरे चरण में चार से छह अगस्त को होने वाली परीक्षा प्रशासनिक और तकनीकी वजहों से कुछ केद्रों पर स्थगित कर दी गई थी। इससे पहले, हमने घोषणा की थी कि परीक्षा 12 से 14 अगस्त तक होगी।'
 
उन्होंने कहा, 'बहरहाल, कई अभ्यर्थियों ने उक्त तारीखों पर परीक्षा न कराने का अनुरोध किया था क्योंकि इस दौरान कई त्योहार आ रहे हैं। इसलिए परीक्षा 24 से 28 अगस्त के बीच कराने का फैसला किया गया तथा परीक्षा से पहले नए प्रवेश पत्र जारी किए जाएंगे।'
 
गौरतलब है कि गुरुवार को 17 राज्यों में कई केंद्रों पर पहली पाली की परीक्षा रद्द कर दी गई थी जबकि सभी 489 केंद्रों में दूसरी पाली की परीक्षा रद्द कर दी गई थी। शुक्रवार को 50 केंद्रों पर परीक्षा रद्द की गई थी।
 
शनिवार को भी ऐसी ही स्थिति को भांपते हुए एजेंसी ने 53 केंद्रों पर सीयूईटी-यूजी परीक्षा रद्द कर दी थी और अभ्यर्थियों को शुक्रवार रात इसका संदेश भेज दिया था। (भाषा)
ये भी पढ़ें
J&K में बढ़ते कोरोना और आतंकी खतरे के बीच सरकार ने कहा- अफसर 15 अगस्त की परेड में करेंगे शिरकत