Coronavirus Live Updates : पीएम मोदी बोले, कोरोना 100 वर्षों में सबसे बड़ी आपदा, उपलब्ध संसाधनों का बेहतरीन उपयोग किया
नई दिल्ली। गुरुवार को देश में कोरोनावायरस (Coronavirus) के 2 लाख 76 हजार से ज्यादा मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही देश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 2 करोड़ 57 लाख से ज्यादा हो गई। आइए जानते हैं कोरोना वायरस से जुड़ी हर जानकारी...
02:42 PM, 20th May
महान धावक मिल्खा सिंह कोरोना पॉजिटिव
-महान भारतीय फर्राटा धावक मिल्खा सिंह कोरोना वायरस जांच में पॉजिटिव पाए गए हैं और चंडीगढ स्थित अपने आवास पर पृथकवास में हैं ।
-फ्लाइंग सिख के नाम से मशहूर 91 वर्ष के मिल्खा सिंह में कोई लक्षण नहीं है।
-मिल्खा ने कहा कि हमारे कुछ हेल्पर पॉजिटिव पाये गए हैं लिहाजा परिवार के सभी सदस्यों की जांच कराई गई । सिर्फ मेरा नतीजा पॉजिटिव आया और मैं हैरान हूं।
-उन्होंने कहा कि मैं पूरी तरह से ठीक हूं और कोई बुखार या कफ नहीं है। मेरे डॉक्टर ने बताया कि तीन चार दिन में ठीक हो जाऊंगा। मैने कल जॉगिंग की।
01:07 PM, 20th May
-सौ वर्ष में सबसे बड़ी आपदा (कोविड) से लड़ाई में आपने उपलब्ध संसाधनों का बेहतरीन उपयोग किया: प्रधानमंत्री।
-प्रधानमंत्री ने टीके बेकार होने को लेकर भी आगाह किया, उन्होंने कहा कि एक भी टीके के बेकार होने का मतलब है कि किसी एक जीवन को जरूरी सुरक्षा कवच नहीं दे पाना।
-दूसरी लहर के बीच वायरस के स्वरूप बदलने की वजह से अब युवाओं और बच्चों के लिए ज्यादा चिंता जताई जा रही है। हमें आगे के लिए और ज्यादा तैयार रहना ही होगा : प्रधानमंत्री मोदी
01:02 PM, 20th May
-मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इंदौर जिला प्रशासन को दिए निर्देश
-एरिया स्पेसफिक कंटेंटमेंट जोन बनाने की प्लानिंग शुरू करें।
-ऐसे ग्राम, मोहल्ले, वार्ड जहां केस है उन्हें कंटेंटमेंट बनाने की दिशा में काम करें।
-कोरोना कर्फ्यू समाप्त होने के बाद माइक्रो कंटेंटमेंट जोन बनाए जाएंगे।
12:50 PM, 20th May
-ओडिशा में एक दिन में कोविड-19 के 11,498 नए मामले सामने आने के बाद राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 6,55,899 हो गई। वहीं, 25 और लोगों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 2,403 हो गई।
-वैश्विक महामारी कोविड-19 के प्रकोप के बीच भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, भुवनेश्वर में सत्र 2020-21 के लिए सेमेस्टर परीक्षाएं पूरी हो गईं हैं। ये परीक्षा बीटेक के प्रथम वर्ष के छात्रों को छोड़कर बाकी अन्य सभी वर्षों के छात्रों के लिए आयोजित की गईं थी।
10:16 AM, 20th May
-भारत में कोरोनावायरस के एक दिन में आए 2 लाख 76 हजार 110 मामले। 3 हजार 874 लोगों की मौत। संक्रमण के कुल मामले 2 करोड़ 57 लाख 72 हजार 440 हुए। मृतकों की संख्या बढ़कर 2 लाख 87 हजार 122 हुई। स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक एक्टिव केसों की संख्या 31 लाख 29 हजार 878 है।