• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Congress shaken by the raid
Written By
Last Updated : सोमवार, 20 फ़रवरी 2023 (18:36 IST)

छापों से तिलमिलाई कांग्रेस, कहा- मोदी अपने परम मित्र की जांच क्यों नहीं करवाते?

छापों से तिलमिलाई कांग्रेस, कहा- मोदी अपने परम मित्र की जांच क्यों नहीं करवाते? - Congress shaken by the raid
नई दिल्ली। कांग्रेस के महासचिव जयराम रमेश ने कांग्रेस के 3 दिवसीय पूर्ण अधिवेशन से पहले छापे पर सवाल उठाते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के 'पसंदीदा उद्योगपति' गौतम अडाणी की जांच क्यों नहीं की जा रही है जबकि उनके 'गैरकानूनी कारनामे' रोजाना सामने आ रहे हैं। रमेश ने कहा कि हमारा पूर्ण अधिवेशन होकर रहेगा। यह कार्रवाई हमारे लिए बूस्टर डोज है। हम डरने वाले नहीं हैं।
 
उन्होंने कहा कि यह प्रतिशोध और उत्पीड़न की राजनीति है। हमारे अधिवेशन से 3 दिन पहले कई साथियों के यहां छापे मारे गए हैं। इस धमकी की राजनीति से हम झुकने वाले नहीं हैं। रमेश ने कहा कि हमारा पूर्ण अधिवेशन होकर रहेगा। यह कार्रवाई हमारे लिए बूस्टर डोज है। हम डरने वाले नहीं हैं।
 
उन्होंने अडाणी समूह से जुड़े मामले का हवाला देते हुए सवाल किया कि हमारे देश का सबसे बड़ा घोटाला है जिससे प्रधानमंत्री खुद जुड़े हैं। प्रधानमंत्री के पसंदीदा उद्योगपति गौतम अडाणी के गैरकानूनी कारनामे रोज सामने आ रहे हैं। इसकी जांच क्यों नहीं होती? रमेश का कहना था कि हम 'भारत जोड़ो यात्रा' के माध्यम से जो परिवर्तन लाए हैं, वो बरकरार रहेगा। उन्होंने कहा कि यह अमृतकाल नहीं, अघोषित आपातकाल है।
 
कांग्रेस के मीडिया विभाग के प्रमुख पवन खेड़ा ने दावा किया कि 2014 के बाद से ईडी छापे की जितनी कार्रवाई हुई है, उनमें से 95 प्रतिशत कार्रवाई विपक्षी दलों एवं उनके नेताओं को निशाना बनाकर की गई है। उन्होंने आरोप लगाया कि मोदी सरकार के लिए ईडी का मतलब 'एलिमिनेटिंग डेमोक्रेसी' (लोकतंत्र खत्म करना) है।
 
खेड़ा ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी 'भारत जोड़ो यात्रा' की सफलता से घबराए हुए हैं। उन्होंने सवाल किया कि प्रधानमंत्रीजी, आप अपने परम मित्र पर जांच क्यों नहीं करवाते हैं? हिमंत बिस्व सरमा, बीएस येदियुरप्पा और कुछ अन्य नेताओं के खिलाफ जांच क्यों नहीं की गई? खेड़ा ने कहा कि कई राज्यों में हमारी सरकारें हैं। 2024 आ रहा है, मौसम बदलता है। ऐसे में हम कहना चाहते हैं कि हमारी शराफत को हमारा गहना मानो, हमारी कमजोरी मत मानो।
 
उल्लेखनीय है कि ईडी ने कोयला लेवी मनी लॉन्ड्रिंग मामले में जारी जांच के तहत सोमवार को कांग्रेस नेताओं से जुड़े परिसरों सहित छत्तीसगढ़ में कई स्थानों पर छापेमारी की। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। यह छापेमारी राज्य की राजधानी रायपुर में 24-26 फरवरी तक कांग्रेस के 3 दिवसीय पूर्ण अधिवेशन से पहले हुई है। राज्य में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में कांग्रेस की सरकार है।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta
ये भी पढ़ें
शेयर बाजार ने शुरुआती बढ़त गंवाई, लगातार दूसरे दिन भी सेंसेक्स व निफ्टी में रही गिरावट