Weather Alert: हरियाणा में शीतलहर की स्थिति, पंजाब और राजस्थान में छाया घना कोहरा
नई दिल्ली। एक पश्चिमी विक्षोभ उत्तरी पाकिस्तान और उससे सटे जम्मू-कश्मीर पर बना हुआ है। एक और पश्चिमी विक्षोभ अफगानिस्तान के पश्चिमी हिस्सों पर है। निचले स्तरों में केरल के दक्षिणी भागों पर चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र बना हुआ है।
स्काईमेट के अनुसार पिछले 24 घंटों के दौरान असम और अरुणाचल प्रदेश में कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश के साथ एक-दो स्थानों पर तेज बारिश हुई। शेष पूर्वोत्तर भारत, सिक्किम, उपहिमालयी पश्चिम बंगाल और पूर्वी बिहार के अलग-अलग हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश हुई। पंजाब, हरियाणा, उत्तरप्रदेश और उत्तर-पश्चिमी राजस्थान के अलग-अलग हिस्सों में घना कोहरा छाया रहा। हरियाणा के एक या दो हिस्सों में शीतलहर की स्थिति बनी हुई है।
अगले 24 घंटों के दौरान ताजा पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव के कारण पश्चिमी हिमालय पर हल्की से मध्यम बारिश और बर्फबारी संभव है। केरल और तमिलनाडु के साथ-साथ असम और अरुणाचल प्रदेश के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश हो सकती है। एक और पश्चिमी विक्षोभ के कारण पश्चिमी हिमालय पर एक बार फिर 8 और 9 फरवरी को बारिश और बर्फ़बारी की गतिविधियां संभव हैं। अगले 24 घंटों के दौरान पंजाब, हरियाणा और उत्तरप्रदेश के कुछ हिस्सों में घना कोहरा छा सकता है।