यूपी शीतलहर की चपेट में, कई राज्यों में बारिश-बर्फबारी का अलर्ट
नई दिल्ली। जम्मू कश्मीर से लेकर दिल्ली और राजस्थान तक देश के कई भागों में शनिवार को शीतलहर से कुछ राहत मिली। हालांकि उत्तरप्रदेश में आज भी शीतलहर जारी रहेगी। मौसम विभाग ने 2 से 4 फरवरी को बारिश बर्फबारी का अलर्ट जारी किया है।
मौसम विभाग का अनुमान है कि अगले कुछ दिनों में पश्चिम बंगाल, असम और अन्य क्षेत्रों में बारिश हो सकती है। 2 से 4 फरवरी के बीच पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र में भारी बर्फबारी होने की संभावना जताई जा रही है। 3 फरवरी को जम्मू कश्मीर, और हिमाचल प्रदेश में भी भारी बारिश और बर्फबारी की संभावना है।
मौसम विभाग के अनुसार, उत्तरप्रदेश में कड़ाके की ठंड पड़ने की संभावना है। अगले 4-5 दिनों तक कड़ाके की ठंड जारी रहेगी। यहां येलो अलर्ट जारी किया गया है। लखनऊ, कानपुर, प्रयागराज, वाराणसी, आगरा, मेरठ और पश्चिमी भाग जैसे जिले कोहरे और शीतलहर की चपेट में रहेंगे।
राजस्थान के कई इलाकों में कड़ाके की सर्दी पड़ रही है और बीती शनिवार रात करौली में सबसे कम 2.8 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया है। मौसम विभाग के अनुसार, राज्य के कई इलाकों में रात का तापमान 5 डिग्री सेल्सियस से 6 डिग्री सेल्सियस के बीच बना रहा।
मौसम विभाग के अनुसार, बीते 24 घंटों में चित्तौड़गढ़ में न्यूनतम तापमान 3.1 डिग्री से., हनुमानगढ़ के सांगरिया में 3.5 डिग्री से., सीकर में चार डिग्री से., भीलवाड़ा में पांच डिग्री सेल्सियस, अलवर में 5.6 डिग्री से., डबोक (उदयपुर) में छह डिग्री से., पिलानी में 6.4 डिग्री से. दर्ज किया गया।
दिल्ली में आज का न्यूनतम तापमान 6 डिग्री और अधिकतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस रह सकता है। वहीं, भोपाल में 29 जनवरी का न्यूनतम तापमान 7 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 21 डिग्री सेल्सियस तक जा सकता है।