बुधवार, 25 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Christian Mitchell
Written By
Last Modified: शनिवार, 5 जनवरी 2019 (16:40 IST)

वीवीआईपी हेलीकॉप्टर मामला : क्रिश्चियन मिशेल न्यायिक हिरासत में भेजा गया

वीवीआईपी हेलीकॉप्टर मामला : क्रिश्चियन मिशेल न्यायिक हिरासत में भेजा गया - Christian Mitchell
नई दिल्ली। दिल्ली की एक अदालत ने अगस्ता वेस्टलैंड वीवीआईपी हेलीकॉप्टर घोटाला मामले में गिरफ्तार कथित बिचौलिया क्रिश्चियन मिशेल को शनिवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया।
 
 
मिशेल को विशेष न्यायाधीश अरविंद कुमार के समक्ष पेश किया गया। प्रवर्तन निदेशालय ने धनशोधन मामले में अपनी जांच के सिलसिले में उसकी न्यायिक हिरासत मांगी।
 
मिशेल को हाल में ही दुबई से प्रत्यर्पित किया गया था। उसे 22 दिसंबर को प्रवर्तन निदेशालय ने गिरफ्तार किया था और यहां की एक अदालत ने घोटाले में धनशोधन के आरोपों को लेकर उसे 7 दिन के लिए जांच एजेंसी की हिरासत में भेज दिया था। मिशेल को इससे पहले इससे संबंधित सीबीआई के मामले में तिहाड़ जेल में रखा गया था। (भाषा)
ये भी पढ़ें
अयोध्या का राम जन्मभूमि मामला : पैरोकार बोले, अदालत ही करेगी इंसाफ