मिशेल पर दबाव बना रही है मोदी सरकार : कांग्रेस
नई दिल्ली। अगस्तावेस्टलैंड वीवीआईपी हेलीकॉप्टर मामले में गिरफ्तार कथित बिचौलिए क्रिश्चियन मिशेल से पूछताछ से जुड़े प्रवर्तन निदेशालय के नए दावे को लेकर कांग्रेस ने शनिवार को नरेन्द्र मोदी सरकार पर निशाना साधा और दावा किया कि लोकसभा चुनाव से पहले मुद्दा बनाने के लिए मिशेल पर दबाव बनाया जा रहा है। पार्टी ने यह भी कहा कि दूसरे पर अंगुली उठाने से राफेल मामले की 'चोरी' नहीं छिपने वाली है।
दरअसल, प्रवर्तन निदेशालय ने शनिवार को दिल्ली की एक अदालत को बताया कि मिशेल अपनी पूछताछ के दौरान अपने वकीलों को इस बारे में पर्चियां दे रहा है कि उसे कांग्रेस की शीर्ष नेता सोनिया गांधी पर सवालों से कैसे निपटना है।
कांग्रेस प्रवक्ता आरपीएन सिंह ने कहा कि जब ये 5 राज्यों में हारे हैं और जब देश को पता चल गया कि चौकीदार क्या है तो इस तरह का दबाव बनाया जा रहा है किस व्यक्ति का नाम लेना है? पहले भी दबाव बनाने की बात सामने आई है। हम जानते हैं कि चुनाव आ गया और इनके पास कोई मुद्दा नहीं है। अपनी चौकीदारी की बात नहीं करते। वे जान लें कि दूसरों पर अंगुली उठाकर अपनी चोरी नहीं छिपा सकते। (भाषा)