शनिवार, 21 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Chanda Kochhar
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 1 जून 2018 (23:03 IST)

चंदा कोचर से छुट्टी पर जाने को नहीं कहा गया : आईसीआईसीआई बैंक

चंदा कोचर से छुट्टी पर जाने को नहीं कहा गया : आईसीआईसीआई बैंक - Chanda Kochhar
नई दिल्ली। आईसीआईसीआई बैंक ने इस रिपोर्ट से शुक्रवार को इंकार किया कि उसकी मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) चंदा कोचर को स्वतंत्र रूप से बोर्ड जांच पूरी होने तक छुट्टी पर जाने को कहा कि गया है। गड़बड़ी को लेकर गुमनाम शिकायत (व्हिसलब्लोअर) पर यह जांच की जा रही है।
 
निजी क्षेत्र के देश के दूसरे सबसे बड़े बैंक ने यह भी कहा कि उनकी उत्तराधिकारी के चयन को लेकर कोई खोज समिति गठित नहीं की गई है। बैंक ने एक बयान में कहा कि आईसीआईसीआई बैंक निदेशक मंडल चंदा कोचर को छुट्टी पर जाने की बात से इंकार करता है। वे सालाना अवकाश पर हैं, जो पहले से नियोजित था। 
 
बयान के अनुसार बोर्ड इस बात से भी इंकार करता है कि उसने उनकी उत्तराधिकार तलाशने के लिए कोई खोज समिति बनाई है। कुछ दिन पहले आईसीआईसीआई के निदेशक मंडल कुछ कर्जदारों के मामले में हितों के टकराव और इसके परस्पर लेन-देन पर आधारित होने के आरोपों की पड़ताल के लिए स्वतंत्र जांच की घोषणा की थी। बैंक ने मार्च में कहा कि था कि निदेशक मंडल का चंदा कोचर में पूरा भरोसा है। (भाषा)