गुरुवार, 25 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. CBSE 10वीं और 12वीं परीक्षा की तारीख घोषित, देखें टाइम टेबल
Written By
Last Updated : सोमवार, 18 मई 2020 (13:47 IST)

CBSE 10वीं और 12वीं परीक्षा की तारीख घोषित, देखें टाइम टेबल

CBSE exam date 2020| CBSE 10वीं और 12वीं परीक्षा की तारीख घोषित, देखें टाइम टेबल
नई दिल्ली। केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने दिल्ली में 10वीं और 12वीं के बचे हुए पेपरों की तारीखें घोषित कर दी हैं। ये परीक्षाएं 1 से 15 जुलाई के बीच होंगी। उत्तर-पूर्वी दिल्ली में हिंसा के चलते ये परीक्षाएं नहीं हो पाई थीं।
 
बोर्ड द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक 10वीं की परीक्षाएं 1 जुलाई से शुरू होकर 15 जुलाई तक चलेंगी। पहला पेपर 1 जुलाई को सोशल साइंस का होगा। 2 जुलाई को साइंस, 10 जुलाई को हिन्दी तथा 15 जुलाई को अंग्रेजी का पेपर होगा। 
ALSO READ: MP Board Exam: 8 जून से होंगे 12 वीं बोर्ड के बचे पेपर,10 वीं के पेपर रद्द, स्कूल ले सकेंगे सिर्फ ट्यूशन फीस
इसी तरह 12वीं की परीक्षाएं भी 1 से 15 जुलाई के बीच संचालित होंगी। जानकारी के मुताबिक 1 जुलाई को होम साइंस, 2 जुलाई को हिन्दी, 3 जुलाई को फिजिक्स, 4 जुलाई को एकाउंटेंसी, 6 जुलाई को कैमिस्ट्री, 7 जुलाई को कंप्यूटर और इन्फॉर्मेशन टेक, 8 जुलाई को अंग्रेजी, 9 जुलाई को बिजनेस स्टडीज, 10 जुलाई को बायो टेक्नोलॉजी तथा 13 जुलाई को समाजशास्त्र का पेपर होगा।
ये भी पढ़ें
Youtube vs Tik tok: 5 मिलियन ‘सब्‍सक्राइबर्स’ वाला वो लड़का जिसने ‘यूट्यूब’ से ले लिया पंगा!