सोमवार, 30 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. CBSE 10th exam result, CBSE 10th exam
Written By

सीबीएसई 10वीं में चार विद्यार्थियों ने हासिल किए 500 में से 499 अंक, जानिए परीक्षा परिणाम की 15 खास बातें

सीबीएसई 10वीं में चार विद्यार्थियों ने हासिल किए 500 में से 499 अंक, जानिए परीक्षा परिणाम की 15 खास बातें - CBSE 10th exam result, CBSE 10th exam
नई दिल्ली। केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने 10वीं के परीक्षा परिणाम घोषित कर दिए हैं। इस साल एक बार फिर लड़कों की तुलना में लड़कियों ने बाजी मारी है। 10वीं की इस परीक्षा में 16 लाख से ज्यादा विद्यार्थी शामिल हुए थे। पेश हैं इस परीक्षा से जुड़ी खास बातें...
 
  • इस साल 10वीं का परीक्षा परिणाम 86.7 फीसदी रहा।
  • इस वर्ष परीक्षा में 16 लाख से ज्यादा विद्यार्थी शामिल हुए। 
  • इस बार परीक्षाएं विवादों में भी घिरी रहीं और कई स्थानों पर प्रश्न पत्र लीक होने की खबरें भी आईं, लेकिन छात्रों के हितों को देखते हुए पुनर्परीक्षा नहीं कराई गई।
  • चार विद्यार्थियों ने 500 में से 499 अंक हासिल कर टॉप किया। मेरिट में टॉप पर रहने वाले विद्यार्थियों में उत्तर प्रदेश की रिमझिम अग्रवाल, यूपी के ही शामली की नंदिनी गर्ग, गुड़गांव के प्रखर मित्तल एवं कोच्चि की श्रीलक्ष्मी हैं।
  • इस साल लड़कों के मुकाबले लड़कियों का परिणाम 3 फीसदी बेहतर रहा।
  • तिरुअनंतपुरम क्षेत्र का परिणाम सर्वाधिक 99.60 प्रतिशत रहा।
  • चेन्नई और अजमेर क्रमश: दूसरे और तीसरे स्थान पर रहे। 
  • दिल्ली रीजन में सिर्फ 78.62 प्रतिशत विद्यार्थी उत्‍तीर्ण हुए हैं, जबकि त्रिवेंद्रम में 99.6 प्रतिशत और देशभर में 86.70 प्रतिशत विद्यार्थी उत्‍तीर्ण हुए हैं।
  • 27476 बच्चों ने 95 फीसदी से ज्यादा नंबर स्कोर किए।
  • दिव्यांग वर्ग में गुरुग्राम की अनुष्का पांडा ने बाजी मारी, वे 489 नंबर के साथ टॉप पर रहीं।
  • इस साल सीबीएसई की 10वीं का परीक्षा परिणाम डिजिलॉकर पर भी उपलब्ध है। जो उसकी वेबसाइट digilocker.gov.in पर सीबीएसई में रजिस्टर्ड छात्रों के परिणाम मैसेज के द्वारा उनके मोबाइल पर आ रहे हैं।
  • परीक्षा परिणाम उमंग मोबाइल एप्लीकेशन पर भी देखे जा सकते हैं। 
  • विद्यार्थी मैसेज सेवा के माध्यम से भी सीबीएसई 10वीं की परीक्षा का परिणाम जान सकते हैं।  
  • बोर्ड ने इस साल करीब डेढ़ घंटे पहले ही परीक्षा परिणाम घोषित कर दिए।
  • इस साल परीक्षा 5 मार्च से शुरू होकर 4 अप्रैल तक चली थी।