बुधवार, 25 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. CBSE 10th result 2018
Written By
Last Updated : मंगलवार, 29 मई 2018 (13:57 IST)

CBSE 10वीं के परीक्षा परिणाम घोषित

CBSE 10वीं के परीक्षा परिणाम घोषित | CBSE 10th result 2018
नई दिल्ली। केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने 10वीं के परीक्षा परिणाम घोषित कर दिए हैं। इससे पहले कहा गया था कि परिणाम अपराह्न 4 बजे घोषित किए जाएंगे। विद्यार्थी अपना परीक्षा परिणाम CBSE की आधिकारिक वेबसाइट www.cbse.nic.in और www.cbseresults.nic.in पर देख सकते हैं।


गौरतलब है कि इस साल परीक्षाएं विवादों में घिरी रहीं और कई स्थानों पर प्रश्न पत्र लीक होने की खबरें आई थीं, लेकिन मानव संसाधन मंत्रालय ने छात्रों के हितों को देखते हुए पुनर्परीक्षा नहीं कराए जाने का फैसला किया था। इस साल 10वीं की परीक्षा में 16 लाख से ज्यादा विद्यार्थी शामिल हुए थे।

इस बार परीक्षा परिणाम 86.7 फीसदी रहा। चार विद्यार्थियों ने 500 में से 499 अंक हासिल कर टॉप किया। मैरिट में टॉप पर रहने वाले विद्यार्थियों में उत्तर प्रदेश की रिमझिम अग्रवाल, यूपी के ही शामली की नंदिनी गर्ग, गुड़गांव के प्रखर मित्तल एवं कोच्चि की श्रीलक्ष्मी हैं।

लड़कों के मुकाबले लड़कियों का परिणाम 3 फीसदी बेहतर रहा। तिरुअनंतपुरम क्षेत्र का परिणाम सर्वाधिक 99.60 प्रतिशत, जबकि चेन्नई और अजमेर क्रमश: दूसरे और तीसरे स्थान पर रहे। 

 
ये भी पढ़ें
3 दिन पहले केरल में मानसून की जोरदार आमद, अगले 48 घंटों में पहुंचेगा तमिलनाडु तो 1 महीने में बरसेगा दिल्ली में...