गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Britain's National Security Advisor Tim Barrow visits India
Written By
Last Updated :नई दिल्ली , शुक्रवार, 7 जुलाई 2023 (23:24 IST)

India-UK NSA Meet : भारत दौरे पर आए ब्रिटेन के NSA टिम बैरो, एनएसए अजीत डोभाल ने उठाया यह मुद्दा...

India-UK NSA Meet : भारत दौरे पर आए ब्रिटेन के NSA टिम बैरो, एनएसए अजीत डोभाल ने उठाया यह मुद्दा... - Britain's National Security Advisor Tim Barrow visits India
India-UK NSA Meet : राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) अजीत डोभाल ने शुक्रवार को अपने ब्रिटिश समकक्ष सर टिम बैरो से ब्रिटेन में भारतीय उच्चायोग के अधिकारियों को धमकी देने वाले चरमपंथी तत्वों के खिलाफ निर्वासन जैसी कड़ी सार्वजनिक कार्रवाई करने का आह्वान किया।
 
आधिकारिक सूत्रों ने यह जानकारी दी। डोभाल ने भारत की यात्रा पर आए बैरो के साथ व्यापक बातचीत के दौरान यह मुद्दा उठाया। दोनों एनएसए ने आपस में बातचीत की जिसके बाद प्रतिनिधिमंडल स्तर की बातचीत हुई।
 
खालिस्तान समर्थक समूहों ने ब्रिटेन के साथ-साथ अमेरिका, कनाडा और ऑस्ट्रेलिया में वरिष्ठ भारतीय राजनयिकों के खिलाफ हिंसा भड़काने वाले पोस्टर जारी किए हैं, जिस पर भारत ने चिंता जताई है। भारत पहले ही इन सभी देशों से भारतीय राजनयिकों और उसके मिशनों की सुरक्षा सुनिश्चित करने को कह चुका है।
 
दोनों पक्षों के बीच हुई व्यापक द्विपक्षीय, क्षेत्रीय और वैश्विक मुद्दों पर चर्चा हुई जिस दौरान दोनों देश आतंकवाद और आतंकवाद का मुकाबला करने के लिए मिलकर काम करने पर भी सहमत हुए। दोनों एनएसए ने महत्वपूर्ण और उभरती प्रौद्योगिकियों में पारस्परिक रूप से लाभकारी द्विपक्षीय सहयोग को गहरा करने का भी संकल्प लिया।
 
एक सूत्र ने बताया, भारतीय पक्ष ने ब्रिटेन में चरमपंथी तत्वों द्वारा भारतीय उच्चायोग के अधिकारियों को धमकी देने का मुद्दा उठाया और ब्रिटिश सरकार से इन तत्वों के खिलाफ निर्वासन या कानूनी मुकदमा चलाने जैसी कड़ी सार्वजनिक कार्रवाई करने का आग्रह किया।
 
सूत्रों ने कहा कि दोनों पक्ष हिंसक उग्रवाद और कट्टरवाद से निपटने के लिए सहयोग बढ़ाने पर सहमत हुए क्योंकि लोकतंत्र में हिंसक उग्रवाद और कट्टरवाद को न्यायोचित नहीं ठहराया जा सकता। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने गुरुवार को कहा कि भारतीय राजनयिकों की सुरक्षा और भारतीय मिशनों की सुरक्षा सरकार के लिए सर्वोच्च प्राथमिकता है और नई दिल्ली ने यह मुद्दा संबंधित देशों के साथ उठाया है।
 
उन्होंने कहा, हमारी अपेक्षा है कि अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता के नाम पर आतंकवादी, चरमपंथी तत्वों को कोई स्थान नहीं दिया जाए। ब्रिटेन के विदेश मंत्री जेम्स क्लेवरली ने गुरुवार को कहा था कि लंदन में भारतीय उच्चायोग पर कोई भी सीधा हमला पूरी तरह से अस्वीकार्य है।
 
डोभाल-बैरो वार्ता पर, सूत्रों ने कहा कि दोनों पक्ष आतंकवाद और आतंक के वित्त पोषण के खिलाफ सहयोग को गहरा करने पर सहमत हुए। दोनों एनएसए ने महत्वपूर्ण और उभरती प्रौद्योगिकियों में पारस्परिक रूप से लाभकारी द्विपक्षीय सहयोग का विस्तार करने का भी संकल्प लिया।
 
सूत्र ने कहा, दोनों पक्ष आतंकवाद का मुकाबला करने, आतंक के वित्त पोषण का मुकाबला करने, आतंकवाद के उद्देश्यों के लिए इंटरनेट के उपयोग, अवैध मादक पदार्थों की तस्करी और कट्टरता का मुकाबला करने पर मिलकर काम करने के लिए सहमत हुए।यात्रा के दौरान बैरो का सरकार के अन्य वरिष्ठ पदाधिकारियों से भी मिलने का कार्यक्रम है।
Edited By : Chetan Gour (भाषा)