बोले भाजपा अध्यक्ष नड्डा, मोदी के दूसरे कार्यकाल का पहला वर्ष सख्त व बड़े फैसलों वाला
नई दिल्ली। भाजपा के शीर्ष नेताओं ने शनिवार को कहा कि मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का पहला साल ऐतिहासिक उपलब्धियों से भरा रहा। पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने इस बात पर जोर दिया कि यह कार्यकाल अपने कड़े एवं बड़े फैसलों के लिए जाना जाएगा जिन्होंने देश की शक्ल-ओ-सूरत बदल दी।
नड्डा ने कहा कि मोदी ने अपनी दूरदर्शी नीतियों, निष्ठा और टीम भारत की भावना से देश के लोकतंत्र को नई दिशा दी है और लोगों के कल्याण तथा देश का हित सरकार के प्रत्येक निर्णय में दिखता है। भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि मैं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और सरकार के अन्य सदस्यों को सरकार के दूसरे कार्यकाल का 1 वर्ष पूरा होने पर बधाई देता हूं। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार का यह वर्ष कई उपलब्धियों से भरा हुआ है।
नड्डा ने कहा कि मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का यह पहला साल अपने सख्त एवं बड़े फैसलों के लिए तथा चुनौतियों को अवसर में बदलने के लिए जाना जाएगा। उन्होंने कहा कि मोदी ने ऐसे फैसले लागू किए जिनकी दशकों से प्रतीक्षा हो रही थी। इन फैसलों ने देश का चेहरा बदल दिया।
भाजपा महासचिव (संगठन) बीएल संतोष ने सरकार को निर्णायक, ध्यान रखने वाली और दूरदर्शी बताया। उन्होंने कहा कि भारत एक ओजस्वी नेता, प्रतिक्रियाशील सरकार और जोशपूर्ण समाज के साथ चुनौतियों को अवसर में बदलने की राह पर चल रहा है। मोदी और उनके मंत्रिमंडल ने पिछले साल इसी दिन शपथ ली थी। (भाषा)