• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. BJP leader controversial statement on Shahinbagh Protest
Written By
Last Modified: रविवार, 16 फ़रवरी 2020 (07:53 IST)

शाहीन बाग प्रोटेस्ट पर भाजपा नेता दिलीप घोष का विवादित बयान, अशिक्षित प्रदर्शनकारियों को मिलते हैं पैसे

Shahinbagh Protest
कोलकाता। पश्चिम बंगाल भाजपा अध्यक्ष दिलीप घोष ने शनिवार को एक विवादास्पद बयान देते हुए कहा कि दिल्ली के शाहीन बाग में और कोलकाता के पार्क सर्कस में 'अशिक्षित महिला एवं पुरुष' प्रदर्शन कर रहे हैं और उन्हें विदेशी फंड से खरीदी गई बिरयानी परोसी जाती है और पैसे दिए जाते हैं।
 
घोष ने पार्टी की एक बैठक को संबोधित करते हुए कहा, 'गरीब एवं अशिक्षित महिला और पुरुष सड़कों पर धरना देने के लिए बैठे हुए हैं। उन्हें बिरयानी खिलायी जा रही है जो विदेशों से आए से पैसे से खरीदी जा रही है।
 
भाजपा सांसद ने कहा, 'चाहे वह दिल्ली का शाहीन बाग हो या कोलकाता का पार्क सर्कस, हर जगह एक ही स्थिति है। बृंदा करात एवं पी चिदंबरम जैसे लोग इस भीड़ में शामिल होते हैं। कुछ अशिक्षित महिलायें अपने गोद में बच्चों को लेकर बैठी हैं। वे लोग केवल उनके श्रोता हैं। घोष के बयान पर सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस एवं विपक्षी माकपा ने तीखी प्रतिक्रिया दी है।
 
माकपा पोलित ब्यूरो के सदस्य मोहम्मद सलीम ने कहा कि जमीनी हकीकत के बारे में जिसे पता नहीं हो वह इन महिलाओं के बारे में ऐसी टिप्पणी नहीं कर सकता है। तृणमूल कांग्रेस के महासचिव पार्थ चटर्जी ने कहा कि ऐसी टिप्पणियों से भगवा पार्टी की मानसिकता झलकती है।
 
ये भी पढ़ें
केजरीवाल आज तीसरी बार लेंगे सीएम पद की शपथ, रामलीला मैदान में उमड़ेगी भीड़