शनिवार, 28 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. bjp attacks kejriwal on corruption
Written By
Last Modified: मंगलवार, 20 सितम्बर 2022 (12:51 IST)

भाजपा का हमला, बताया- किस तरह वसूली करते हैं केजरीवाल?

भाजपा का हमला, बताया- किस तरह वसूली करते हैं केजरीवाल? - bjp attacks kejriwal on corruption
नई दिल्ली। भाजपा प्रवक्ता गौरव भाटिया ने मंगलवार को शराब घोटाले पर दिल्ली की केजरीवाल सरकार पर हमला करते हुए कहा कि घोटाले के आरोपी मुख्यमंत्री केजरीवाल के करीबी है। उन्होंने कहा कि जुड़ रही है कड़ी, पास आ रही है हड़कड़ी।
 
उन्होंने कहा कि स्टिंग ऑपरेशन से स्पष्ट हो चुका है कि अरविंद केजरीवाल किस तरह से वसूली करते हैं। काला धन किस तरह अर्जित करते हैं और किस तरह जनता को लूटा जाता है?
 
भाटिया ने केजरीवाल पर जनता को लूटने का आरोप लगाते हुए उन लोगों की लिस्ट जारी की जिन्हें नई शराब नीति में ठेके जारी किए गए।
 
आप को कट्टर भ्रष्ट पार्टी बताते हुए कहा कि ठेके पाने वाले आप के करीबी हैं। एक आप उम्मीदवार को भी ठेका दिया गया। ठेका देने में कमिशन खाया गया। भाजपा ने एक बार फिर सवाल किया‍ कि अगर शराब नीति अच्छी थी तो उसे वापस क्यों लिया गया?
ये भी पढ़ें
लॉटरी में 25 करोड़ जीतने वाले अनूप बी को 50 रुपए कम पड़ रहे थे, उन्‍होंने जो किया उसने एक ‘ऑटो ड्राइवर’ से बना दिया ‘करोड़पति’