गुरुवार, 21 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. bihar cm nitish kumar on chhath puja
Last Updated : शुक्रवार, 8 नवंबर 2024 (11:25 IST)

सीएम नीतीश ने दिया उगते सूर्य को अर्घ्य, पीएम मोदी ने दी छठ की बधाई

nitish
नई दिल्ली। बिहार के मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार ने शुक्रवार को छठ महापर्व के अवसर पर उगते सूर्य को अर्घ्य दिया। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज देशवासियों को छठ महापर्व की शुभकामनाएं दीं और कहा कि इस चार दिवसीय अनुष्ठान से प्रकृति एवं संस्कृति की जो झलक देखने को मिली, वह एक नई ऊर्जा और उत्साह भरने वाली है।

दिल्ली, बिहार और उत्तर प्रदेश समेत कई राज्यों में बड़ी संख्‍या में श्रद्धालु नदियों और तालाबों के तट पर उगते सूर्य को अर्घ्य देने उमड़े। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उनके परिवार के सदस्यों ने छठ पूजा में यहां 1- अणे मार्ग स्थित अपने सरकारी आवास पर उगते हुए सूर्य को अर्घ्य दिया।
 
केंद्रीय मंत्री और लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के प्रमुख चिराग पासवान ने भी राज्य की राजधानी के कृष्णापुरी इलाके में अपने आवास पर उगते सूर्य को अर्घ्य दिया। पासवान ने शुक्रवार को सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में लिखा, 'छठ पूजा के चौथे दिन पूरे परिवार के साथ उगते सूर्य को अर्घ्य दिया।'
 
पीएम मोदी ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, 'महापर्व छठ के चार दिवसीय अनुष्ठान से प्रकृति और संस्कृति की जो झलक देखने को मिली है, वो देशवासियों में एक नई ऊर्जा और उत्साह भरने वाली है। सुबह के अर्घ्य के पावन अवसर पर सभी देशवासियों को बहुत-बहुत बधाई।'
 
यह त्योहार कार्तिक शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि को ‘नहाय-खाय’ से शुरू होता है, जिसमें शुद्धीकरण और तैयारी पर ध्यान केंद्रित किया जाता है। इसके बाद खरना और अगले दिन डूबते सूरज को अर्घ्य दिया गया। शुक्रवार को उगते सूरज को अर्घ्य देने के साथ छठ पूजा का समापन होता है।