मंगलवार, 7 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Banks will remain closed for 4 consecutive days
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 27 जनवरी 2023 (10:13 IST)

बजट से पूर्व आज ही निपटा लें बैंक से जुड़े काम, 4 दिन बंद रहेंगे बैंक

बजट से पूर्व आज ही निपटा लें बैंक से जुड़े काम, 4 दिन बंद रहेंगे बैंक - Banks will remain closed for 4 consecutive days
नई दिल्‍ली। इस बजट से पूर्व यदि आपको बैंक से संबद्ध कोई कार्य हो तो आप उसे निपटा लें, क्योंकि 1 फरवरी को वित्‍तमंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा बजट पेश किए जाने से पहले बैंकों में लगातार 4 दिन तक कामकाज नहीं होगा। और यह इसलिए क्योंकि यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियंस (यूएफबीयू) ने 30 और 31 जनवरी को बैंक कर्मचारियों के हड़ताल पर जाने की घोषणा की है।
 
इसके अलावा महीने के 4थे शनिवार और रविवार को भी बैंक बंद होंगे। इस तरह लगातार 4 दिनों तक बैंक बंद रहेंगे। अगर आपका भी इस महीने के आखिर में बैंक से जुड़ा कोई काम बैंक ब्रांच में जाकर निपटाने का प्‍लान है तो वो काम आज शुक्रवार को ही कर लें।
 
लगातार 4 दिन बैंक बंद होने से ग्राहकों को काफी परेशानी हो सकती है। एटीएम में नकदी खत्म होने और चेक क्लीयरेंस जैसी दिक्‍कतें हो सकती हैं। बैंकों की ऑनलाइन सेवाएं जारी रहेंगी। यूएफबीयू का दावा है कि इस हड़ताल में देशभर के सभी बैंकों के कर्मचारी भाग लेंगे।
 
एआईबीईए के महासचिव सीएच वेंकटाचलम ने बताया कि बैंक कर्मचारियों की 5 मांगें हैं। बैंक यूनियनों की मांग है कि बैंकिंग कामकाज को 5 दिन किया जाए। इसके साथ ही पेंशन को भी अपडेट किया जाए। इसके साथ ही कर्मचारियों की मांग है कि एनपीएस को खत्म कर दिया जाए। वेतन में भी बढ़ोतरी के लिए बातचीत की जाए। इसके अलावा सभी कैडरों में भर्ती प्रक्रिया शुरू करने की मांग भी बैंक यूनियनों ने की है।
 
Edited by: Ravindra Gupta
ये भी पढ़ें
खुशखबर, कूनो में फिर आएंगे 12 नए चीते, 6 माह से दक्षिण अफ्रीका में हैं क्वारंटाइन