• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Balakot air strike
Written By
Last Modified: नई दिल्ली , शनिवार, 2 मार्च 2019 (09:08 IST)

बड़ा खुलासा, बालाकोट में भारत की एयर स्ट्राइक, जैश ए मोहम्मद की 4 इमारतें तबाह

बड़ा खुलासा, बालाकोट में भारत की एयर स्ट्राइक, जैश ए मोहम्मद की 4 इमारतें तबाह - Balakot air strike
नई दिल्ली। भारत द्वारा पाकिस्तान के बालाकोट में जैश ए मोहम्मद के आतंकी कैंपों पर की गई एयर स्ट्राइक में उसकी 4 इमारतें तबाह कर दी थी। यह इमारतें मदरसा तलीम अल कुरान के कैंपस में बनी हुई थी।
 
इंडियंन एक्सप्रेस द्वारा सूत्रों के हवाले से किए गए खुलासे के अनुसार, 26 फरवरी को हुई इस एयर स्ट्राइक में भारतीय मिराजों ने कुख्‍यात आतंकी संगठन और पुलवामा हमले की जिम्मेदारी लेने वाले जैश ए मोहम्मद की 4 इमारतें तबाह कर दी थी।

इस एयर स्ट्राइक मेंं भारतीय वायुसेना ने 350 आतंकियों को मार गिराया था। हमले में कुख्‍यात आंतकी मसूद अजहर के कई नजदीकी रिश्तेदार मारे गए थे 
 
पाकिस्तान ने पुष्टि की है कि यह क्षेत्र भारत ने इस क्षेत्र में एयर स्ट्राइक की थी लेकिन उसने इस बात से इनकार किया है कि वहां आतंकी शिविर थे या कोई नुकसान हुआ था।  
 
सूत्रों के अनुसार, तकनीकी बुद्धिमत्ता की सीमाएं और इस बिंदु पर जमीनी खुफिया जानकारी की कमी के कारण हमले में मारे गए आतंकवादियों की संख्या के बारे में केवल अनुमान ही लगाया जा सकता है।
ये भी पढ़ें
रूस ने की भारत-पाकिस्तान के बीच मध्यस्थता की पेशकश