• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Bajrang dal Garba Aadhar card
Written By
Last Modified: रविवार, 29 सितम्बर 2019 (12:09 IST)

गरबा आयोजकों को बजरंग दल का फरमान, आधार कार्ड देख दें गरबों में एंट्री

Bajrang dal
हैदराबाद। बजरंग दल ने 'गरबा और डांडिया' आयोजकों से कहा कि ‘गैर-हिंदू समुदायों’ से जुड़े लोगों का गरबा स्थल में प्रवेश रोकने के लिए नवरात्रि के दौरान होने वाले समारोहों में हिस्सा लेने वालों के लिए आधार कार्ड अनिवार्य बनायें।
संगठन ने आयोजकों से कहा कि गैर-हिंदुओं का पता लगाने के लिए प्रवेश स्थल पर आधार कार्ड अनिवार्य करें। उन्होंने कहा कि साथ ही गरबा स्थल पर इन लोगों को प्रवेश नहीं करने दें।
बजरंग दल ने आयोजकों को लिखे एक खुले पत्र में दावा किया है कि पिछले कुछ वर्षों के दौरान, गैर-हिंदू युवा इस तरह के समारोहों में प्रवेश करके महिला प्रतिभागियों के साथ दुर्व्यवहार करते रहे हैं। संगठन ने दावा किया कि इस तरह के युवा उन लोगों के साथ मारपीट भी करते हैं, जो कथित पीड़ितों के बचाव के लिए आते हैं।
ये भी पढ़ें
PM मोदी ने लता मंगेशकर से शुरू की मन की बात, त्योहारों के लिए दिया नया मंत्र, जानिए 8 खास बातें