शुक्रवार, 29 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. asaram
Written By
Last Updated :जोधपुर , बुधवार, 25 अप्रैल 2018 (15:39 IST)

सजा सुन फूट-फूटकर रोया आसाराम...

सजा सुन फूट-फूटकर रोया आसाराम... - asaram
जोधपुर की अदालत ने जिस समय स्वयंभू धर्मगुरु आसाराम को उम्रकैद की सजा सुनाई, वह फूट-फूटकर रोने लगा। शुरुआती जानकारी में यह भी कहा जा रहा है कि 77 वर्षीय आसाराम को अपना शेष जीवन सलाखों के पीछे ही गुजारना पड़ेगा। 
 
टीवी चैनलों की रिपोर्ट के मुताबिक संत से सलाखों तक का सफर तय करने वाले आसाराम ने जज मधुसूदन शर्मा का फैसला सुनकर अपना माथा पकड़ लिया और फूट-फूटकर रोने लगे। उन्होंने वकीलों से भी कहा कि कुछ करो। हालांकि यह फैसला निचली अदालत का है। अत: आसाराम राजस्थान हाई कोर्ट में इस फैसले को चुनौती दे सकता है। उसकी प्रवक्ता नीलम दुबे ने इस बात की पुष्टि भी की है कि हाईकोर्ट में फैसले को चुनौती दी जाएगी। 
 
पांच साल पुराने यौन शोषण के मामले में जोधपुर की अदालत ने बुधवार को दोषी ठहराया था। जब आसाराम को दोषी ठहराया गया तब उसका चेहरा उतर गया। कुछ पल शांत रहकर वह राम नाम जपने लगा और फिर अचानक नाटकीय अंदाज में हंसने लगा। इसके बाद आसाराम ने जज से रहम की गुहार भी लगाई।
 
अदालत की कार्यवाही शुरू होने एवं सभी आरोपियों के आ जाने के बाद न्यायाधीश ने आसाराम को बुलाया। जज को बताया गया कि आसाराम पूजा कर रहा है। फिर वह 15 मिनट बाद जज के सामने पहुंचा। आसाराम के वकील ने जज से कहा कि आसाराम कुछ कहना चाहता है। इस पर जज ने कहा कि केस की सुनवाई हो चुकी है अब निर्णय का समय है। इसके बाद जर्ज ने अपना दो पेज का टाइप किया फैसला सुना दिया।