1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Anil Ambani's troubles increased
Last Updated :नई दिल्ली , शुक्रवार, 1 अगस्त 2025 (10:42 IST)

अनिल अंबानी की बढ़ीं मुश्किलें, ईडी ने पूछताछ के लिए 5 अगस्त को किया तलब

anil ambani
Anil Ambani Loan Fraud: प्रवर्तन निदेशालय (Ed) ने रिलायंस ग्रुप (Reliance Group) के चेयरमैन अनिल अंबानी (Anil Ambani) समूह की कंपनियों के खिलाफ दर्ज मनी लॉन्ड्रिंग मामले में उन्हें 5 अगस्त को पूछताछ के लिए बुलाया है। आधिकारिक सूत्रों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। सूत्रों ने कहा कि मामला दिल्ली में दर्ज होने की वजह से अंबानी (66) को दिल्ली स्थित ईडी मुख्यालय बुलाया गया है।ALSO READ: अनिल अंबानी से जुड़ी कंपनियों पर ED के छापे, 3000 करोड़ के लोन घोटाले में एक्शन
 
उन्होंने कहा कि एजेंसी अंबानी के पेश होने पर मनी लॉन्ड्रिंग निवारण अधिनियम के तहत उनका बयान दर्ज करेगी। पिछले सप्ताह संघीय एजेंसी ने उनके व्यावसायिक समूह की कई कंपनियों और अधिकारियों के परिसरों पर छापे मारे थे। 24 जुलाई को शुरू हुई यह छापेमारी 3 दिन तक जारी रही थी।ALSO READ: जियो में निवेश मेरी जिंदगी का सबसे बड़ा रिस्क था : मुकेश अंबानी
 
यह कार्रवाई अंबानी की कंपनियों द्वारा कथित वित्तीय अनियमितताओं और 10,000 करोड़ रुपए से ज्यादा के सामूहिक ऋण को किसी और काम में इस्तेमाल करने के मामले में की गई थी। मुंबई में 35 से अधिक स्थान पर तलाशी ली गई तथा ये परिसर 50 कंपनियों और 25 लोगों के थे जिनमें अनिल अंबानी समूह की कंपनियों के कई अधिकारी भी शामिल थे। ईडी के सूत्रों ने कहा था कि जांच मुख्य रूप से 2017-2019 के बीच अंबानी की कंपनियों को येस बैंक से मिले लगभग 3,000 करोड़ रुपए के ऋण को किसी और काम में इस्तेमाल करने के आरोपों से संबंधित है।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta
ये भी पढ़ें
Share bazaar: अमेरिकी टैरिफ की चिंताओं के बीच Sensex और Nifty में शुरुआती कारोबार में रही गिरावट