• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Anant kumar Hegde controversial Remark on Constitution
Written By
Last Updated : सोमवार, 11 मार्च 2024 (15:55 IST)

अनंतकुमार के संविधान बदलने वाले विवादित बयान से बीजेपी ने किया किनारा, कहा, बयान से हमारा लेना देना नहीं

anant kumar heagde
Anantkumar Hegde Remark: भाजपा ने अपनी पार्टी के कर्नाटक सांसद अनंत कुमार हेगड़े के उस विवादित बयान से किनारा कर लिया है जिसमें उन्‍होंने संविधान में संसोधन की बात कही थी। भाजपा ने कहा कि यह अनंतकुमार का निजी बयान है, इससे हमारा कोई लेना देना नहीं है।

इतना ही नहीं, भाजपा ने अनंतकुमार को बयान के लिए तलब भी किया है। बता दें कि अनंत कुमार ने संविधान में संसोधन कर वकालत करते हुए एक बयान दिया था।

क्‍या कहा बीजेपी ने : बीजेपी के राष्‍ट्रीय प्रवक्ता गौरव भाटिया ने कहा कि संविधान पर हेगड़े के विचार उनके निजी हैं जिस पर पार्टी ने सांसद से जवाब भी मांगा है। समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक कर्नाटक सांसद अनंत कुमार हेगड़े का बयान उनके व्यक्तिगत विचारों को दर्शाता है। यह ऐसा बयान नहीं है जो बीजेपी के विचारों को दर्शाता है। पार्टी ने हेगड़े के इस बयान पर संज्ञान लिया है और उनसे स्पष्टीकरण भी मांगा है।

बीजेपी का हर कदम देशहित में : गौरव भाटिया ने यह भी कहा कि यह दोहराया जाना चाहिए कि बीजेपी की तरफ से उठाया जाने वाला हर कदम और उसका लिया गया हर निर्णय हमेशा देश हित में और संविधान की भावना के अनुरूप होता है।

कर्नाटक बीजेपी ने भी बनाई बयान से दूरी : बीजेपी की कर्नाटक यूनिट ने भी सांसद के इस बयान से दूरी बनाते हुए कहा कि पार्टी हमेशा संविधान को बनाए रखने के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध है। बीजेपी की कर्नाटक यूनिट ने कहा कि पार्टी हमेशा संविधान को बनाए रखने के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध है, लेकिन सांसद हेगड़े की टिप्पणी पार्टी के रुख को नहीं दर्शाती हैं। कर्नाटक बीजेपी ने सोशल मीडिया प्‍लेटफॉर्म 'एक्‍स' पर एक पोस्‍ट शेयर करते हुए भी कहा कि संविधान पर सांसद अनंतकुमार हेगड़े की टिप्पणियां उनके निजी विचार हैं। हेगड़े से उनकी टिप्पणियों के संबंध में स्पष्टीकरण मांगेंगे।

क्‍या कहा था हेगड़े : दरअसल सांसद अनंतकुमार हेगड़े ने कहा था कि बीजेपी के लिए 'संविधान में संशोधन' करने के लिए लोकसभा और राज्यसभा में दो-तिहाई बहुमत हासिल करने के साथ-साथ 20 से ज्‍यादा राज्यों में उसका सत्ता में आना जरूरी है। उनके इस बयान के बाद काफी विवाद हुआ,बाद में भाजपा ने इस बयान से अपना पल्‍ला झाड लिया है।
Edited by navin rangiyal
ये भी पढ़ें
रूसी धोखाधड़ी, यूक्रेनी मोर्चों पर लड़ने के लिए भारतीय और नेपाली नागरिकों की भर्ती